Brazil Horrific Road Accident: ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी इलाके से बुरी खबर आई है कि एक भयंकर रोड एक्सीडेंट में 12 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। 19 से ज्यादा के घायल होने की खबर है, जिससे वहां पर सनसनी मच गई है। शुक्रवार 22 फरवरी 2025 को स्टूडेंट से भरी बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें कई घरों के चिराग बुझ गए।
कैसे हुआ ये हादसा
ब्राजील के साओ पाउलो से करीब 370 किलोमीटर दूर नुपोरंगा में एक भीषण हादसा हुआ जिसमें कई घरों के चिराग बुझ गए। हादसा तब हुआ जब विश्वविद्यालय के छात्रों से भरी बस जा रही थी और वो एक ट्रक से टकरा गई। हादसे की जो फोटो सामने आई हैं वो बेहद डरावनी हैं। इन्हें देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना दर्दनाक रहा होगा।
यह भी पढ़ें: Coronavirus जैसी महामारी की फिर से दस्तक, चीन में मिला नया वायरस देख डरे डॉक्टर
12 छात्रों की मौत 21 घायल
इस भीषण एक्सीडेंट में 12 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और 21 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। इस हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार होने की फिराक में था लेकिन पुलिस की सतर्कता की वजह से वो भाग नहीं पाया। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है और कुछ छात्रों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
#Nacional 》Grave Accesibilidad de tránsito en Brasil.
El accidente ocurrió en la carretera Waldir Canevari, donde un autobús que transportaba estudiantes universitarios chocó contra un camión, dejando un saldo de 12 fallecidos y 21 heridos. pic.twitter.com/3w8vIq8c4O
— MatutinoSV 🇳🇮 (@SvMatutino) February 21, 2025
किस विश्वविद्यालय के थे छात्र
बताया जा रहा है कि सभी छात्र फ़्रैंक विश्वविद्यालय के थे। इस दर्दनाक घटना के बाद ब्राजील में शोक की लहर है। वहीं राज्य सरकार ने भी छात्रों की दर्दनाक मौत पर शोक व्यक्त किया है और तीन दिन के आधिकारिक शोक का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज! DMRC इन रूट्स पर देगी ये खास सुविधा