---विज्ञापन---

दो जिंदगियां बचाते समय हाथ-पैरे खो बैठा था बहादुर बॉडी बिल्डर, अब उसकी मौत का सच आया सामने

Bodybuilder Matthew Beddow Sudden Death Secret: ब्रिटेन के बहादुर बॉडी बिल्डर मैथ्यू बेडडो की अचानक हुई मौत का सच सामने आ गया है। मैथ्यू खूंखार कुत्तों से 2 महिलाओं की जान बचाकर सुर्खियों में आए थे। हालांकि कुत्तों ने उनका एक हाथ और पैर काट दिया था, लेकिन उन्होंने दोनों महिलाओं की जान बचा ली […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 28, 2023 08:22
Share :
Bodybuilder Matthew Beddow
Bodybuilder Matthew Beddow

Bodybuilder Matthew Beddow Sudden Death Secret: ब्रिटेन के बहादुर बॉडी बिल्डर मैथ्यू बेडडो की अचानक हुई मौत का सच सामने आ गया है। मैथ्यू खूंखार कुत्तों से 2 महिलाओं की जान बचाकर सुर्खियों में आए थे। हालांकि कुत्तों ने उनका एक हाथ और पैर काट दिया था, लेकिन उन्होंने दोनों महिलाओं की जान बचा ली थी। एक शख्स की मदद से उन्होंने कुत्तों को काबू कर लिया था, लेकिन 9 अगस्त को अचानक उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: एक्स के बुलाने पर दोस्त के साथ गई थी लड़की; ब्रेकअप से भड़के आशिक ने ताबड़तोड़ मारे चाकू

---विज्ञापन---

25 सितंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई

बताया जा रहा है कि मैथ्यू अपने बेडरूम में संदिग्ध हालात में बेहोश की हालत में मिले थे। उनके दोस्तों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुत्तों से महिलाओं की जान बचाते समय हाथ और पैर खाने वाले मैथ्यू बीमार चल रहे थे और बेरोजगार भी थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत बीमारी से होने की पुष्टि हुई है। 25 सितंबर को रिपोर्ट सामने आई।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में घर में गोला-बारूद से खेल रहे थे बच्चे; धमाके में 5 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत

---विज्ञापन---

2006 में हुआ था कुत्तों से भिड़ंत वाला हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, 49 वर्षीय मैथ्यू की प्रेमिका भी थी। 2 दिन से बात नहीं होने के कारण जब वह घर पहुंची तो मैथ्यू की हालत देखकर उसके होश उड़ गए। उसने मैथ्यू के दोस्तों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि मैथ्यू मशहूर बॉडी बिल्डर थे। शहरभर के बॉडी बिल्डर उनसे बॉडी बिल्डिंग के गुर सीखते थे, लेकिन 2006 के हादसे ने उनकी जान ले ली।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में सेना के जवान की मौत, घातक ट्रेनिंग लेते समय हादसे का शिकार, UN समेत कई मिशन में रहा

दोनों महिलाएं शोक मनाने के लिए घर पहुंचीं

वहीं जब दोनों महिलाओं को मैथ्यू की मौत होने का पता चला तो वे शोक मनाने उनके घर पहुंची। महिलाओं ने बताया कि जिसके कारण वे आज जीवित हैं, उनकी अचानक मौत होने से वे काफी दुखी हैं। उनकी जिंदगी मैथ्यू की देन है। मैथ्यू ने खुद दर्द सहकर उनकी जान बचाई थी। वे कुत्ते हम पर टूट पड़े थे, लेकिन मैथ्यू ने बहादुरी से उनका मुकाबला करने हमारी जान बचाई।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 28, 2023 08:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें