---विज्ञापन---

दुनिया

बराक ओबामा की प्रोफाइल में दिखे डोनाल्ड ट्रंप, तस्वीर वायरल होने पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की लिंक्डइन प्रोफाइल में ट्रंप की तस्वीर दिख रही है। इसे लेकर ट्रंप को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। पहले बताया जा रहा है कि बराक ओबामा की प्रोफाइल हैक कर ली गई है, लेकिन बाद में पता चला कि लिंक्डइन की गलती से ऐसा हुआ है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Sep 5, 2025 09:27

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने टैरिफ वॉर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की लिंक्डइन प्रोफाइल में ट्रंप की तस्वीर दिख रही है। ये तस्वीर को अब तक 27 लाख बार देखी जा चुकी है। लोग इस तस्वीर को लेकर ट्रंप को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जब ट्रंप पर इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा अजीब जवाब दिया है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें ये बहुत दोस्ताना लग रहा है।

ओबामा की लिंक्डइन प्रोफाइल में ट्रंप की तस्वीर दिख रही है। इसे लेकर ट्रंप को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। पहले बताया जा रहा है कि बराक ओबामा की प्रोफाइल हैक कर ली गई है, लेकिन बाद में पता चला कि लिंक्डइन की गलती से ऐसा हुआ है। अभी भी बराक की प्रोफाइल पर ट्रंप की तस्वीर डिस्प्ले इमेज के तौर पर दिखाई दे रही है। लोगों का कहना है कि ट्रंप अब खुद को अलग दिखाने की कोशिश कर रहे है। वह खुद को बराक ओबामा के समकक्ष बताते दिख रहे हैं, लेकिन ट्रंप इसमें नाकाम हुए हैं।

---विज्ञापन---

जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में दिखे थे साथ

पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में ओबामा और ट्रंप को बातचीत करते देखा गया था, जिसका एक क्लिप भी ऑनलाइन वायरल हुआ था। इस पर ट्रंप ने प्रतिक्रिया भी दी थी। उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता था कि यह इतना दोस्ताना लग रहा है। हमारे तरीके थोड़े अलग हैं, है ना? लेकिन हम शायद एक-दूसरे को पसंद करते थे। मुझे नहीं पता। हम बस एक-दूसरे के साथ घुल-मिल गए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कौन होगा जियोर्जियो अरमानी का उत्तराधिकारी? 88 हजार करोड़ रुपये का है साम्राज्य

संयुक्त राज्य अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति थे ओबामा

बराक ओबामा संयुक्त राज्य अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति थे। डेमोक्रेट होने के नाते ओबामा रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से सहमत नहीं माने जाते। हालांकि इस साल जनवरी में राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में दोनों को बातचीत करते देखा गया था। ओबामा को कई बार ट्रंप के खिलाफ प्रचार करते भी देखा गया है।

ये भी पढ़ें: नेपाल में क्यों बैन हुए फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम जैसे 26 एप, सरकार का लिया बड़ा फैसला

First published on: Sep 04, 2025 08:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.