---विज्ञापन---

Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में तख्‍तापलट, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया इस्तीफा; देश भी छोड़ा

Bangladesh Political Crisis: शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस गए हैं। फिलहाल बांग्लादेश में कर्फ्यू लगा हुआ है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 5, 2024 16:01
Share :
Sheikh Hasina Resignation
Sheikh Hasina Resignation

Sheikh Hasina Resignation: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार वह देश छोड़कर फिनलैंड जा सकती हैं, उनके अगले कुछ दिन फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में रुकने की आशंका है। बता दें बांग्लादेश में दंगें भड़के हुए हैं, यहां बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। आज सुबह पुलिस और छात्रों की बीच हिंसक झड़प हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस झड़प में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुसे

फिलहाल बांग्लादेश में कर्फ्यू लगा हुआ है, राज्य में सेना तैनात है। बता दें प्रदर्शनकारी लगातार प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा की मांग कर रहे थे। जिसके बाद सोमवार दोपहर पीएम ने इस्तीफा दे दिया और वह देश छोड़कर रवाना हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस गए हैं।

सेना प्रमुख ने किया अंतरिम सरकार के गठन का ऐलान

देश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमान ने एक अंतरिम सरकार के गठन का ऐलान किया है। इस समय बांग्लादेश में भीषण आगजनी और हिंसा फैली हुई है। देश में कानून व्यवस्था की हालत खराब है। प्रदर्शनकारियों ने र्वजनिक संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया है। बता दें यहां छात्र आरक्षण को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: फ‍िनलैंड..त्रिपुरा या द‍िल्‍ली! आख‍िर कहां हैं बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना? सामने आई बड़ी अपडेट

ये भी पढ़ें: Bangladesh Crisis: देश छोड़ो या अंजाम भुगतो! शेख हसीना को सेना ने द‍िया था इतने म‍िनट का अल्‍टीमेटम

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Aug 05, 2024 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें