---विज्ञापन---

20-25 मिनट की देर होती तो… रची गई थी हत्या की साजिश; बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना का चौंकाने वाला दावा

World News in Hindi: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। फिलहाल हसीना भारत में शरण लिए हुए हैं। छात्र आंदोलन के बाद उनको बांग्लादेश से भागना पड़ा था।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 18, 2025 12:54
Share :
Sheikh Hasina

World Latest News: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी हत्या की साजिश रचे जाने का चौंकाने वाला खुलासा किया है। शेख हसीना फिलहाल भारत में शरण लिए हुए हैं। वे दिल्ली में किसी जगह पर रह रही हैं। हसीना को छात्र आंदोलन की वजह से अपना देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था। हसीना ने दावा किया है कि सत्ता से बेदखल होने के बाद उनकी और बहन शेख रेहाना की हत्या की साजिश रची गई थी। हसीना ने बांग्लादेश अवामी लीग के फेसबुक पेज पर एक ऑडियो संदेश पोस्ट किया है। ऑडियो में वे कहती हैं कि रेहाना और मुझे मारने की साजिश रची गई थी। 20-25 मिनट पहले ही वे मौत से बचकर निकलीं।

यह भी पढ़ें:Donald Trump के लिए ऐतिहासिक होगा 20 जनवरी का दिन; शपथ ग्रहण में कौन-कौन मेहमान, कितने बजे कार्यक्रम? जानें डिटेल्स

---विज्ञापन---

पिछले साल उनकी सरकार को एक छात्र आंदोलन ने उखाड़ फेंका था, जिसके बाद विरोध और प्रदर्शनों में लगभग 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। आंदोलन के हिंसक होने के बाद 76 वर्षीय शेख हसीना को भारत में शरण लेने पर मजबूर होना पड़ा था। उन घटनाओं को याद करते हुए हसीना दावा करती हैं कि सुनियोजित ढंग से साजिशें रची गई थीं। वे ईश्वरीय हस्तक्षेप की वजह से आज जिंदा हैं। भावुक होकर हसीना कहती हैं कि मुझे लगता है कि यह अल्लाह की मर्जी थी, जिसकी वजह से मैं बच गई। उनके ऊपर ग्रेनेड अटैक हुआ था।

कोटालीपारा में बम से उड़ाने की कोशिश हुई थी। हसीना 21 अगस्त 2004 का जिक्र करती हैं, जब ढाका में उनके ऊपर आतंकवाद विरोधी रैली में जानलेवा हमला हुआ था। ग्रेनेड हमले में 24 लोग मारे गए थे, 500 घायल हुए थे। हसीना को मामूली चोटें आई थीं। 2000 में उनको कोटालीपारा में एक रैली को संबोधित करना था। इससे पहले यहां से 76 किलोग्राम का बम मिला था।

---विज्ञापन---

500 लोगों के अपहरण का आरोप

हसीना के खिलाफ बांग्लादेश की नई सरकार ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है। इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल ने उनके 15 साल के शासन के दौरान कथित तौर पर लोगों के लापता होने पर जांच शुरू की थी। आरोप है कि उस दौरान प्रशासन ने 500 से ज्यादा लोगों का अपहरण किया। नई अंतरिम सरकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा था कि हसीना को न्याय का सामना करना होगा।

यह भी पढ़ें:Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान को 14 साल की जेल, जानें किस मामले में मिली सजा?

उन्होंने मानवता के खिलाफ अपराध किए हैं, ढाका औपचारिक तौर पर भारत से उनके प्रत्यर्पण की डिमांड कर चुका है। दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि में एक स्पष्ट समय सीमा का अभाव है। बांग्लादेश हसीना को लेकर भारत पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने के संकेत भी दे चुका है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 18, 2025 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें