Baloch Militants Killed in Pakistan: पाकिस्तान से बड़ी खबर है। यहां बंदरशाह शहर ग्वादर में चीनी इंजरनियरों के एक काफिले पर बलूच उग्रवादियों ने हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों उग्रवादियों को मार गिराया गया है। कोई चीनी इंजीनियर या अन्य पाकिस्तानी नागरिक हताहत नहीं हुआ है। हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। दोनों फिदायीन उग्रवादियों की फोटो जारी की गई है।
काफिले में सवार थे 23 चीनी इंजीनियर
चीन की सरकारी एजेंसी ग्लोबल टाइम्स ने इस हमले की पुष्टि की है। बताया कि पाकिस्तान में ग्वादर पुलिस स्टेशन के पास रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे चीनी इंजीनियरों के काफिले पर हमला किया गया। काफिले में तीन एसयूवी और एक वैन शामिल थी। जिसमें 23 चीनी इंजीनियर सवार थे। पूरा काफिला बुलेटप्रूफ था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। आतंकियों ने हमले के दौरान एक आईईडी विस्फोट किया और वैन पर गोलियां चलाई। जिससे शीशे में दरारें पड़ गईं। करीब दो घंटे चली गोलीबारी के बाद दोनों फिदायीन आतंकियों को मार गिराया गया।
A Chinese convoy of engineers was attacked near the Gwadar police station in Pakistan today. The convoy of three SUVs and a van, all bulletproof, carried 23 Chinese personnel. An IED exploded during the attack and the van was shot at, creating cracks in the glass: China's Global…
— ANI (@ANI) August 13, 2023
---विज्ञापन---
चीन बना रहा आर्थिक गलियारा
दरअसल, अशांत बलूचिस्तान प्रांत के बंदरगाह ग्वादर में चीन काम कर रहा है। 60 अरब डॉलर की लागत से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का निर्माण किया जा रहा है, जो चीन के शिनजियांग प्रांत से जोड़ा जा रहा है।
हमले की जिम्मेदारी BLA ने ली
हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। क्षेत्र में चीनी निवेश का विरोध करते हुए संगठन ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। बीएलए ने पहले भी सीपीईसी से जुड़ी परियोजनाओं पर हमला किया है।
सीनेटर सरफराज ने की निंदा
पाकिस्तानी सीनेटर सरफराज बुगती ने सोशल मीडिया के जरिए ग्वादर में चीनी श्रमिकों के काफिले पर जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि गनीमत है कि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि घात लगाकर किए गए हमले को नाकाम कर दिया गया है और हमलावर मारे गए हैं।
बुगती ने कहा कि आतंकवादियों के भीतर दरार दिन पर दिन बढ़ती जा रही है क्योंकि हमारे सशस्त्र बल साहसपूर्वक उनके नापाक मंसूबों को विफल कर रहे हैं। पाकिस्तान पर बुरी नजर डालने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए कोई रहम नहीं है।
यह भी पढ़ें: तीसरी पत्नी से जेल में हुई मुलाकात, अब इमरान खान ने कर दी ये खास डिमांड