---विज्ञापन---

एक शख्स ने रचाईं 12 शादियां और दर्जन भर तलाक; ऑस्ट्रिया में पकड़ा गया धोखेबाज कपल

Austria Couple 12 times Marriage and Divorce: एक कपल ने 12 बार एक-दूसरे से शादी रचाई और फिर तलाक ले लिया। महिला 13वीं बार दुल्हन बनने को तैयार थी, लेकिन इस बार उसका झूठ सभी के सामने आ गया। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 18, 2024 10:23
Share :
Austria Couple 12 times Marriage and Divorce

Austria Couple 12 times Marriage and Divorce: यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। ऑस्ट्रिया के एक कपल ने पहले शादी रचाई और फिर एक-दूसरे को तलाक दे दिया, फिर शादी की और फिर से तलाक ले लिया…यह सिलसिला 1-2 नहीं बल्कि 12 बार दोहराया गया। जी हां, 40 साल में 12 बार शादी और तलाक, आखिर इसकी क्या वजह थी? आइए जानते हैं…

कपल ने क्यों रचा खेल?

एक जर्मन अखबार के अनुसार एक महिला ने 1981 में अपने पहले पति को खो दिया था। पति की मौत के बाद महिला को विधवा पेंशन के रूप में 342,000 डॉलर यानी 2.90 करोड़ रुपए मिले। हालांकि 1982 में महिला ने फिर से शादी कर ली। इससे महिला को विधवा पेंशन मिलनी बंद हो गई। हालांकि शादी के बाद महिला को मुआवजे के रूप में 28,405 डॉलर यानी 24.11 लाख रुपए मिले और यहीं से कपल को कमाल का आईडिया सूझा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता, जो करता है बीएमडब्ल्यू की सवारी, कैसे कमाई अरबों की संपत्ति

6 साल बाद टूटी पहली शादी

महिला की दूसरी शादी 1988 तक चली। छह साल की शादी के बाद उसने तलाक ले लिया। महिला ने तलाक का कारण पति की अनुपस्थिति और तनाव को बताया। ऐसे में तलाक के बाद महिला की विधवा पेंशन फिर से बहाल हो गई और उसे 2.90 करोड़ रुपए मिलने लगे। इस तरह दोनों पति-पत्नी ने 40 साल में 12 बार शादी की और तलाक लिया।

---विज्ञापन---

हर 3 साल में होता था तलाक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की सभी शादियां सिर्फ 3 साल तक चलती थी। हर 3 साल बाद महिला तलाक ले लेती और फिर शादी कर लेती। इस तरह महिला विधवा पेंशन और मुआवजा दोनों की हकदार बन जाती थी। आरोपी महिला 13 बार दुल्हन बनी और उसने 12 बार तलाक लिया।

यह भी पढ़ें- हवा में उड़ते ड्रोन पर मगरमच्छ का हमला; फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख लोग हुए हैरान

2022 में खुली पोल

बता दें कि महिला का दूसरा पति ट्रक चलाता है। ऐसे में काम के सिलसिले में वो अक्सर घर से दूर रहता था, जिसका फायदा उठाकर महिला तलाक ले लेती थी। इस कपल की ठगी की पोल 2022 में खुली, जब महिला ने तलाक लेने के बाद पेंशन फंड के लिए मुकदमा दायर किया। महिला का पुराना चिट्ठा खंगालना शुरू किया तो सभी के होश उड़ गए। अधिकारियों ने महिला की विधवा पेंशन बहाल करने से साफ इनकार कर दिया।

कोर्ट ने क्या कहा?

ऑस्ट्रिया की सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधवा पेंशन लेने के लिए बार-बार तलाक लिया गया तो शादी कभी टूटी ही नहीं। कपल के पड़ोसियों ने भी बताया कि दोनों पति-पत्नी सालों से साथ हैं। वो कभी अलग हुए ही नहीं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- नदी में पलटी नाव, 25 की मौत, दर्जनों लापता; अफ्रीकी देश कांगो में दर्दनाक हादसा

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 18, 2024 10:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें