Blackout in Paris: फ्रांस की राजधानी पेरिस में इन दिनों सुर्खियों में है। पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। ओलंपिक के उदघाटन वाले दिन हुई भारी बारिश के बाद पेरिस में बिजली गुल हो गई। हालांकि अभी तक स्थानीय प्रशासन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। एक्स पर कई यूजर ने शहर के वीडियो और फोटो शेयर कर कहा कि ब्लैकआउट के बाद पेरिस अंधेरे में डूब गया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर ये दावा तब किया जा रहा है जब 2024 ओलंपिक की शुरुआत काफी उथल.पुथल भरी रही। ट्रेनें रद्द होने के कारण 8 लाख से अधिक यात्रियों को परेशान होना पड़ाए इसके बाद लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। शुक्रवार को पेरिस में हुई बारिश के कारण कई मैच रद्द हो गए और कुछ मैच देरी से शुरू हुए। बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद एक प्रशंसक ने कहा कि यह सामान्य मौसम नहीं है। मेरे जैसे टेनिस प्रशंसक के लिए यह बहुत बुरी किस्मत है। हम ओलंपिक के जरिए परिस को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों में दिखाना चाहते थे लेकिन बारिश ने सारा खेल खराब कर दिया।
Paris is in a blackout with no power just 24 hours after the Paris Olympics opening ceremony where they mocked Jesus.. DO NOT PLAY WITH GOD pic.twitter.com/JrIIW0qa4k
— YouWontBelieveMe (@markhanalla) July 27, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः 14 साल जेल में बिताए, 4 बार की भागने की कोशिश; रिहा होने के बाद गूगल पर लिख डाला जेल का रिव्यू!
रेल नेटवर्क हुआ फेल
पेरिस में खराब मौसम के कारण महिला साइंकिलिंग प्रतिस्पर्धा में भी खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई एथलीट बारिश से भीगी सड़कों के कारण चोटिल हो गईं। इसके बाद हजारों लोगों ने एक्स पर बाॅयकाॅट पेरिस और बाॅयकाॅट ओलंपिक शेयर किया। जोकि पूरे दिन ट्रेंड करता रहा। गुरुवार को सीन नदी पर उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले प्रमुख प्रतिष्ठानों में आग लग गई। जिससे रेलगाड़ियां रुक गईं और 8 लाख से अधिक यात्री प्रभावित हुए।
Paris Olymics Ceremony is a washout
“the ceremony “was thought out so it can be held in the rain,” he said.
“It will perhaps be a bit different,” he added. “We’ll adapt.”https://t.co/MJFPyQnB71 pic.twitter.com/740YADT6uv— rickburbage #Governmentfatigue (@rickburbage) July 26, 2024
वहीं फ्रांस की रेल ऑपरेटर एसएनसीएफ के प्रवक्ता की मानें तो पेरिस के मुख्य यूरोस्टार स्टेशन गारे डू नाॅर्ड रेल नेटवर्क पर हमलों से प्रभावित हुआ। इसके कारण कई सेवाएं रद्द करनी पड़ीं। जिनमें दर्शकों को पेरिस लाने वाली सेवाएं भी शामिल थीं।