Imran Khan Custody: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आठ दिनों के लिए देश के शीर्ष भ्रष्टाचार निरोधक निकाय की हिरासत में भेज दिया गया है। राष्ट्रीय जवाबदेही (एनएबी) ने राजधानी इस्लामाबाद की एक अदालत से भ्रष्टाचार के मामलों में पूछताछ के लिए 10 दिनों की हिरासत मांगी थी, लेकिन अदालत ने 8 दिनों के लिए मंजूर की है। इमरान खान ने अदालत में कहा कि उन्हें हिरासत में प्रताड़ित किया गया। उन्हें वॉशरूम का भी इस्तेमाल करने नहीं दिया गया।
इस्लामाबाद कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 17 मई को करेगी। खान के समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शनों के कारण संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इमरान खान का कहना है कि मौजूदा सरकार और फौज उन्हें सत्ता में लौटने से रोकने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: Toshakhana Case: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान तोशखाना केस में दोषी करार, बेच दिए थे विदेशों से मिले महंगे गिफ्ट
Anti-corruption court in Pakistan grants National Accountability Bureau eight-day remand of former prime minister Imran Khan
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2023
इमरान खान पर 120 से ज्यादा मामले दर्ज
अतिरिक्त सत्र अदालत ने तोशखाना मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ आरोप तय किए हैं। जल्द सजा का भी ऐलान हो सकता है। इमरान खान पर देश भर में 121 मामले चल रहे हैं, जिनमें देशद्रोह और ईशनिंदा और हिंसा और आतंकवाद को उकसाना शामिल है। इस्लामाबाद में खान के खिलाफ 31 मामले दर्ज किए गए हैं और पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में 30 मामले चल रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Al-Qadir Trust case: जानिए क्या है अल-कादिर ट्रस्ट, जिसमें इमरान खान हुए अरेस्ट, बुशरा बीवी का भी है कनेक्शन
इमरान के खिलाफ लाहौर में आतंकवाद के 12 और फैसलाबाद में 14 मामले दर्ज हैं। देश भर में इमरान खान के खिलाफ आतंकवाद के करीब 22 मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें