TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

दुनिया

जब ईरान ने अचानक बंद किया एयरस्पेस तो वहां के आसमान में था IndiGo का प्लेन, जानिए- कहां से आ रही थी ये फ्लाइट?

ईरान ने अपना हवाई स्पेस बंद कर दिया है. जॉर्जिया के त्बिलिसी से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट, तेहरान के हवाई क्षेत्र में उड़ने वाला आखिरी गैर-ईरानी विमान था.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 15, 2026 09:58
Indigo Iran
Credit: Social Media

ईरान ने बिगड़ते हालातों को देखते हुए गुरुवार को अचानक अपना एयर स्पेस बंद कर दिया. जानकारी के मुताबिक, जॉर्जिया के त्बिलिसी से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट, तेहरान के हवाई क्षेत्र में उड़ने वाला आखिरी गैर-ईरानी विमान था. हवाई क्षेत्र बंद होने की वजह से इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.

ये भी पढ़ें: ‘इस बार गोली नहीं चूकेगी…’, ईरान के सरकारी चैनल से ट्रंप को धमकी; अब US कैसे देगा जवाब?

---विज्ञापन---

ईरान ने जारी किया NOTAM

ईरान ने गुरुवार सुबह कुछ समय के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और एक नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया, जिसके तहत कुछ चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को छोड़कर ज्यादातर उड़ानें रोक दी गईं. उड़ान ट्रैकिंग डाटा से पता चला कि आदेश जारी होने से पहले ही ईरान और इराक के आसमान में विमान तेजी से गायब हो गए थे.

इंडिगो की फ्लाइट ने भरी आखिरी उड़ान

लाइव फ्लाइट ट्रैकिंग साइट फ्लाइटराडार 24 के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट 6E1808 बुधवार को सुबह 11:29 बजे त्बिलिसी से रवाना हुई और गुरुवार सुबह 7:03 बजे दिल्ली में लैंड हुई. विमान लगभग 2:35 बजे ईरान के एयर स्पेस से गुजरा. ईरान का हवाई इलाका बंद होने के बाद एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइस जेट ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से अपील की है कि वो एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले फ्लाइट टाइमिंग्स जरूर चेक करें.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: प्रदर्शन और ट्रंप की धमकियों के बीच एस जयशंकर को ईरान के विदेश मंत्री ने किया फोन, क्या भारत करेगा मध्यस्थता?

First published on: Jan 15, 2026 09:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.