इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से एक दुखद खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, जकार्ता में जुमे की नमाज के दौरान एक बड़ा धमाका हो गया. इस दौरान घटना में करीब 50 लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है. फिलहाल खबर में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक मस्जिद में धमाके के बाद दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना उत्तरी जकार्ता के केलापा गाडिंग में एक स्कूल कॉम्प्लेक्स के अंदर मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान हुई. शहर के पुलिस चीफ असेप एडी सुहेरी ने बताया कि धमाके के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है.
सुहेरी ने बताया कि 54 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिन्हें मामूली से लेकर गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें जलने के घाव भी शामिल हैं.










