Philippines Earthquake: फिलीपीन सागर में आज 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. यह भूकंप 85 किलोमीटर की गहराई पर आया. इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के हवाले से सामने आई है.
X पर एक पोस्ट में, NCS ने कहा, ‘भूकंप की तीव्रता: 6.2, तारीख: 07/01/2026 08:33:00 IST, अक्षांश: 7.27 N, देशांतर: 126.87 E, गहराई: 85 किमी, स्थान: फिलीपीन सागर.’
NCS के अनुसार, फिलीपीन सागर में आए इस भूकंप की गहराई 85 किलोमीटर थी. विशेषज्ञों के अनुसार, गहराई और तीव्रता के कारण भूकंप के झटके समुद्र और आसपास के तटीय क्षेत्रों में महसूस किए गए. फिलहाल, इस भूकंप से किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
जापान में आया था भूकंप
वहीं, इससे पहले मंगलवार (6 जनवरी) जापान में भूकंप के तेज झटके आए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई थी. सूचना के अनुसार किसी तरह से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं थी. मंगलवार को पश्चिमी जापान में एक शक्तिशाली भूकंप आया, लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं था.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार प्रारंभिक तीव्रता 6.2 वाले इस भूकंप का केंद्र उत्तर पश्चिमी जापान के शिमाने प्रांत में था. भूकंप के झटकों से मात्सुए प्रांत की राजधानी और आसपास के शहर, जिनमें पड़ोसी तोत्तोरी प्रांत के कुछ शहर भी सहम गए.
जापान में नहीं सुनामी का खतरा
जापान में आए भूकंप के बाद अधिकारियों ने कहा कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है. हालांकि, भूकंप के झटकों से लोगों में डर और तनाव की स्थिति बनी रही. अधिकारियों ने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी.










