नई दिल्ली: चीन और ताइवान के तनाव के बीच ताइवान के एक रक्षा अधिकारी की लाश एक होटल के कमरे में पाई गई है। बताया जा रहा है कि जिस अधिकारी की लाश होटल में पाई गई है वे मिसाइल डेवलपमेंट टीम से जुड़े हुए थे। रॉयटर्स के अनुसार, ताइवान रक्षा मंत्रालय की रिसर्च और डेवलपमेंट यूनिट के डिप्टी हेड ओ यांग ली-हिंग शनिवार की सुबह एक होटल के कमरे में मृत पाए गए।
चैनल न्यूज एशिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ताइवान के एक शीर्ष अधिकारी जिसने मिसाइल डेवलपमेंट टीम का नेतृत्व किया था, शुक्रवार को एक होटल के कमरे में मृत पाए गए। बताया जा रहा है कि ताइवान सेना के नेशनल चुंग-शान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NCSIST) के 57 वर्षीय डिप्टी चीफ ओ यांग ली हिंग दक्षिणी ताइवान में पिंगटुंग की यात्रा पर थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, फिलहाल ओ यांग ली हिंग की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हिंग जिस होटल के कमरे में ठहरे थे, वहां किसी के भी घुसने का संकते नहीं मिला है। हिंग के भी परिवार ने कहा कि उन्हें हार्ट से संबंधित बीमारी थी। उधर,चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह ताइवान पर और प्रतिबंध लगाएगा। चीन ने कहा कि अगर ताइवान वास्तव में शांति की चिंता करता है तो फिर उसने पेलोसी की यात्रा को क्यों नहीं रोका?
Ou Yang Li-hsing, deputy head of Taiwan defence ministry's research and development unit was found dead on Saturday morning in a hotel room, according to the official Central News Agency: Reuters
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 6, 2022
चीन की ओर से दी गई थी कड़ी चेतावनी
मिसाइल डेवलपमेंट टीम के अधिकारी की मौत ऐसे समय में हुई है जब चीन हर तरफ से ताइवान की घेराबंदी कर रहा है। नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से पहले चीन की ओर से कड़ी चेतावनी दी गई थी कि वह वन चाइना पॉलिसी को लेकर बेहद संवेदनशील है और इसे कायम रखने के लिए हर उपाय करेगा। बता दें कि यूएस हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी दो अगस्त को ताइवान दौरे पर पहुंची थी। पेलोसी के ताइवान पहुंचने से पहले ही उसकी सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया था।
पेलोसी की यात्रा के एक दिन बाद ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 27 चीनी लड़ाकू विमानों ने ताइवान के एयर डिफेंस एरिया में एंट्री की थी। चीनी लड़ाकू विमानों के बेड़े में छह J-11 फाइटर जेट, पांच J-16 फाइटर जेट और 16 SU-30 फाइटर जेट शामिल थे।
ताइवान की सीमा के पास चीन कर रहा है सैन्य अभ्यास
बता दें कि ताइवान की सीमा से मात्र 16 किलोमीटर दूर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) अबतक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास कर रही है जो रविवार को खत्म होगा। सैन्य अभ्यास के दौरान चीन ने पानी में एक के बाद एक मिसाइलें भी दागी थी। इसकी जानकारी के बाद ताइवान ने कहा था कि ऐसा करके चीन उन्हें धमकाने की कोशिश कर रहा है।