America Flood: अमेरिका के केंटकी में भयंकर तूफान आया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। यहां पर सड़कें नजर नहीं आ रही हैं, हर तरफ पानी भरा हुआ है। वहीं, सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्जिया में एक व्यक्ति की मौत हुई है। रेस्क्यू टीम खोज और बचाव के काम में लगी है। पिछले 24 घंटे से करीब 1000 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। इस तूफान को एक दशक में सबसे गंभीर मौसम घटनाओं में से एक माना जा रहा है।
पानी में डूबा सबकुछ
इस तूफन का असर कई राज्यों में पड़ा है, जिसके कई वीडियो सामने आए हैं। जिनमें देखा जा सकता है कि पानी में गाड़ियां डूबी हुई हैं, हर तरफ पेड़ गिरे हैं और घरों को चारों तरफ पानी ही पानी है। टेनेसी, केंटकी और वर्जीनिया में सड़कों और घरों में ज्यादा पानी भरा है। अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को तूफान के जोर पकड़ने के कारण केंटकी में पानी का स्तर अपनी ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है। अब तक हजारों लोगों को पानी से बचाया जा चुका है, जिसमें कुल 9 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।
ये भी पढ़ें: US: गर्लफ्रेंड से मिलने आए ट्रांसजेंडर की निर्ममता से हत्या, 5 लोगों ने कई हफ्ते तक बनाया बंधक; जानें मामला
सीएनएन की एक्स पर शेयर पोस्ट में कहा गया कि हमें केंटुकी के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। 300 से अधिक सड़कें बंद हैं, नेताओं का कहना है कि राज्य में यह तबाही बहुत खतरनाक है। भूस्खलन से लेकर पश्चिम में हिमपात तक, स्थिति खतरनाक है। लोगों को कहीं बाहर जाने से पहले अपनी सुरक्षित का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।
UNDERWATER: Boaters’ footage shows vehicles submerged by floodwaters in Kentucky, with heavy rain causing the Kentucky River to swell, bringing several feet of water into downtown Beattyville. It’s the worst river flooding in the region since 1957. https://t.co/YSPRVCgoYO pic.twitter.com/CfDDmPr76X
— ABC News (@ABC) March 2, 2021
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
केंटकी के गवर्नर ने कहा कि मरने वाले 8 लोगों में एक बच्चा भी शामिल है। उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि यह संख्या बढ़ने वाली है। उन्होंने केंटकी के लोगों से सड़कों पर न निकलने की अपील की, क्योंकि कई मौतों के पीछे सड़क हादसे भी हैं। शुक्रवार को तूफान से पहले केंटकी में इमरजेंसी का ऐलान किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों को संघीय सहायता निधि उपलब्ध कराई जा रही है। कहा जा रहा था कि सोमवार तक तूफान कम हो जाएगा, लेकिन अभी भी खतरा बना हुआ है। ग्रेट लेक्स के कुछ हिस्से बर्फ से दब सकते हैं। अमेरिका में 50 लाख लोग इस तूफान से प्रभावित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भूकंप के भयंकर झटकों से हिला दिल्ली-NCR, दहशत के मारे घरों से बाहर निकले लोग