Plane Helicopter Crash: 29 जनवरी को अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान एक सैन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया। यह हादसा रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान और हेलीरॉप्टर में 67 लोग सवार थे। इस हादसे के बाद व्हाइट हाउस के पास पोटोमैक नदी में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। हादसे के बाद से ही रेस्क्यू का काम किया जा रहा था, जिसमें अब 67 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
सभी शव बरामद
हेलीकॉप्टर-विमान दुर्घटना के बाद से रेस्क्यू का काम किया जा रहा था। बीते दिन बचाव कार्य में शामिल कई सरकारी एजेंसियों का बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया कि 67 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जिसमें से एक को छोड़कर सभी शवों की पहचान कर ली गई है। एजेंसियों ने आगे कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं, क्योंकि यह उनके लिए दुख की घड़ी है।
ये भी पढ़ें: US : 60 यात्रियों को ले जा रहा विमान हेलिकॉप्टर से टकराया, निकाले गए 18 शव
निकाला जा रहा है मलबा
अभी विमान के मलबे को निकालने के लिए काम किया जा रहा है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने बताया कि अब तक चालक दल ने विमान के दाहिने पंख, बाएं पंख का हिस्सा और टेल कोन समेत कई टुकड़े बरामद कर लिए हैं। एजेंसियों का कहना है कि विमान का काम पूरा होने के बाद हेलीकॉप्टर को निकालने का काम शुरू हो जाएगा।
My god this video is terrifying. This is a look at the plane crash just minutes ago at the Reagan National Airport. Plane apparently crashed into the Potomac River.
pic.twitter.com/2uYH4vw3Cy— P.T. Ward (@HTWardish) January 30, 2025
आपको बता दें कि बुधवार को हेलीकॉप्टर-विमान में कुल 67 लोग सवार थे। इस दौरान प्लेन में सवार 60 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य थे। वहीं, अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर में 3 सैनिक थे। इस हादसे में कुल 67 मारे गए हैं, जिनमें से एक की पहचान करना बाकी है। इस हादसे पर अमेरिका के राष्ट्रपति का बयान भी सामने आया था। जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
ये भी पढ़ें: Airport Plane Crash Video: प्लेन-हेलीकॉप्टर क्रेश के डराने वाले वीडियो आए सामने