2000 भारतीयों का अमेरिका जाने का सपना टूटा गया है। दरअसल, अमेरिका ने भारत में 2000 वीजा अपॉइंटमेंट रद्द कर दिए हैं। अमेरिका प्रशासन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। अमेरिकी दूतावास के अनुसार बॉट्स द्वारा नियुक्ति प्रणाली में बड़े उल्लंघनों का पता लगा है। जिसके बाद ऐसे खातों को निलंबित किया गया है। ये कार्रवाई धोखाधड़ी से संबंधित गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद करेगी।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त आव्रजन और वीजा नीति अपनाई थी। बता दें हर साल बड़ी संख्या में काम, पर्यटन और पढ़ाई करने के लिए भारतीय अमेरिका जाते हैं।
Consular Team India is canceling about 2000 visa appointments made by bots. We have zero tolerance for agents and fixers that violate our scheduling policies. pic.twitter.com/ypakf99eCo
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) March 26, 2025
---विज्ञापन---
एजेंटों और फिक्सरों के प्रति जीरो टॉलरेंस
अमेरिका द्वारा एक साथ इतनी बड़ी संख्या में वीजा नियुक्तियां रद्द करना भारतीयों के लिए बुरी खबर है। ऐसा करते हुए अमेरिकी दूतावास ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास की टीम बॉट्स द्वारा किए गए लगभग 2,000 वीजा अपॉइंटमेंट रद्द कर रही है। हम उन एजेंटों और फिक्सरों के प्रति जीरो टॉलरेंस रखते हैं जो हमारी शेड्यूलिंग नीतियों का उल्लंघन करते हैं।
फर्जी दस्तावेज के साथ वीजा अप्लाई किया था
इससे पहले 27 फरवरी में दिल्ली पुलिस ने इस मामले एक शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के करीब 30 से ज्यादा व्यक्तियों के खिलाफ अमेरिका वीजा पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने का आरोप था। जांच में सामने आया कि मई और अगस्त 2024 में कुछ लोगों ने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज के साथ वीजा अप्लाई किया था। पुलिस जांच के बाद अमेरिका दूतावास ने यह बड़ा कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें: ‘जल्द मर जाएंगे पुतिन…’, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का चौंकाने वाला दावा, रूसी राष्ट्रपति को बताई ये बीमारी