---विज्ञापन---

दुनिया

Donald Trump Tariffs: किस देश को देना होगा कितना टैरिफ? ऐलान के बाद नई लिस्ट आई सामने

Donald Trump Tariffs: पूरी दुनिया में इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चर्चा हो रही है। उन्होंने जबसे टैरिफ का ऐलान किया है, तभी से कई देशों की टेंशन बढ़ गई है। बीते दिन अमेरिका ने कई देशों के लिए टैरिफ की नई दरों वाली लिस्ट जारी की है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 1, 2025 10:18
Donald Trump Tariffs
Photo Credit- News24GFX

Donald Trump Tariffs: अमेरिका ने देशों के नाम वाली एक नई लिस्ट जारी की है। इसमें उन देशों के नाम हैं जिनके लिए टैरिफ दरें तय की गई हैं। इसमें कुछ पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया गया है, तो कुछ 40 से ज्यादा फीसदी टैरिफ की मार झेलने वाले हैं। लिस्ट में 15, 18, 19, 20, 25, 30 से लेकर 41 फीसदी तक टैरिफ दरें तय की गई हैं। इसमें भारत और पाकिस्तान पर लगाए गए टैरिफ की दरों में काफी अंतर है। जानिए किस देश पर कितना टैरिफ लगाया गया है।

15 फीसदी टैरिफ वाले देश

अफगानिस्तान 15 फीसदी, अंगोला 15 फीसदी, बोलीविया 15फीसदी, बोत्सवाना 15 फीसदी, कैमरून 15 फीसदी, चाड 15 फीसदी, कोस्टा रिका 15 फीसदी, कोटे डी आइवर 15 फीसदी, लोकतांत्रिक गणराज्य 15 फीसदी, इक्वाडोर 15 फीसदी, फॉकलैंड द्वीप समूह 10 फीसदी, आइसलैंड 15 फीसदी, यूरोपीय संघ 0 से 15 फीसदी, इक्वेटोरियल गिनी 15 फीसदी, फिजी 15 फीसदी, गुयाना 15 फीसदी, इजराइल 15 फीसदी, जापान 15 फीसदी, घाना 15 फीसदी, जॉर्डन 15 फीसदी, लेसोथो 15 फीसदी, लिकटेंस्टीन 15 फीसदी, मेडागास्कर 15 फीसदी, मलावी को 15, फीसदी टैरिफ देना होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Donald Trump Tariffs: टला ट्रंप का टैरिफ, भारत को मिली एक हफ्ते की मोहलत, नई तारीख आई सामने

इसके अलावा, मॉरीशस 15 फीसदी, मोजाम्बिक 15 फीसदी, नामीबिया 15 फीसदी, नाउरू 15 फीसदी, न्यूजीलैंड 15 फीसदी, नाइजीरिया 15 फीसदी, उत्तर मैसेडोनिया 15 फीसदी, नॉर्वे 15 फीसदी, पापुआ न्यू गिनी 15 फीसदी, दक्षिण कोरिया 15 फीसदी, त्रिनिदाद और टोबैगो 15 फीसदी, तुर्की 15 फीसदी, युगांडा 15 फीसदी, यूनाइटेड किंगडम 10 फीसदी, वानुअतु 15 फीसदी, वेनेजुएला 15 फीसदी, जाम्बिया 15 फीसदी, जाम्बिया 15 फीसदी और जिम्बाब्वे को 15 फीसदी टैरिफ देना होगा।

---विज्ञापन---

20 फीसदी तक किन देशों पर टैरिफ?

अमेरिका ने कुछ देशों पर 19 से 20 फीसदी तक टैरिफ लगाया है। इंडोनेशिया पर 19 फीसदी, मलेशिया पर 19 फीसदी, निकारागुआ पर 18 फीसदी, पाकिस्तान पर 19 फीसदी, फिलीपींस पर 19 फीसदी, श्रीलंका पर 20 फीसदी, कंबोडिया पर 19 फीसदी, ताइवान पर 20 फीसदी, थाईलैंड पर 19 फीसदी और वियतनाम पर 20 फीसदी टैरिफ लगाया गया है।

सबसे ज्यादा टैरिफ दरों वाले देश

जिन देशों पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया गया है, उनमें इराक 35 फीसदी, दक्षिण अफ्रीका 30 फीसदी, बोस्निया और हर्जेगोविना 30 फीसदी, ब्रुनेई 25 फीसदी, भारत 25 फीसदी, कजाकिस्तान 25 फीसदी, लाओस 40 फीसदी, लीबिया 30 फीसदी, अल्जीरिया 30 फीसदी, मोल्दोवा 25 फीसदी, म्यांमार (बर्मा) 40 फीसदी, सर्बिया 35 फीसदी, स्विट्जरलैंड 39 फीसदी और 25 फीसदी टैरिफ के साथ ट्यूनीशिया का नाम भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: Trump ने भारत पर लगाया रेसिप्रोकल टैरिफ, क्या होता है यह टैरिफ, भारत पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

First published on: Aug 01, 2025 10:18 AM

संबंधित खबरें