---विज्ञापन---

दुनिया

पूरे यूक्रेन में हवाई हमले का अलर्ट, रूस में बरसाईं मिसाइलें

नई दिल्ली: रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर मिसाइलें बरसाई हैं। यूक्रेनी अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि रूस ने देश पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। देशभर में हवाई हमले के सायरन सुनाई दिए। लोग सेल्टर होम में चले गए हैं। रूस ने अक्टूबर से मिसाइल और ड्रोन हमलों के […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Jan 26, 2023 14:39

नई दिल्ली: रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर मिसाइलें बरसाई हैं। यूक्रेनी अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि रूस ने देश पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। देशभर में हवाई हमले के सायरन सुनाई दिए। लोग सेल्टर होम में चले गए हैं। रूस ने अक्टूबर से मिसाइल और ड्रोन हमलों के साथ पावर ग्रिड को निशाना बनाया है, जिससे सर्दियों के दौरान व्यापक ब्लैकआउट और अन्य आउटेज होते हैं। ताजा मिसाइल हमला रात भर के ड्रोन हमले के कुछ घंटे बाद हुआ।

रॉयटर्स के एक रिपोर्टर ने कीव से लगभग 30 किमी दूर कम ऊंचाई पर एक मिसाइल के उड़ने की आवाज सुनी। वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर कहा, “कम से कम छह टीयू-95 (युद्धक विमानों) ने प्राथमिक रूप से मरमांस्क क्षेत्र से उड़ान भरी है और मिसाइलें दागी हैं।”

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि 30 से अधिक मिसाइलें सैद्धांतिक रूप से विभिन्न क्षेत्रों में दिखाई देने लगी हैं। वायु रक्षा काम कर रही है।”

और पढ़िए –PM मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री बैन के फैसले पर अमेरिका बोला- हम मीडिया की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं

---विज्ञापन---

राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री एर्मक ने कहा कि पहली रूसी मिसाइलों को मार गिराया गया है। जर्मनी और अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे यूक्रेन को उन्नत युद्धक टैंक भेजेंगे, जिसके बाद ये हमले किए गए। पिछले साल फरवरी के अंत में रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण शुरू किया था।

यूक्रेन की सेना डोनबास के पूर्वी क्षेत्र के शहर सोलेडर से लौट गई है। ठीक 11 महीने पहले हमले शुरू होने के बाद से कई झटके खा चुके रूस के लिए युद्ध के मैदान में यह बड़ी उपलब्धि है। पहले यूक्रेन की सेना के प्रवक्ता सेरही चेरेवाती ने प्रेस को बताया कि सेना सोलेडर शहर में जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए पीछे हट गई। उन्होंने कहा कि सैनिक पहले के रक्षा मोर्चे पर लौट गए हैं।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

First published on: Jan 26, 2023 02:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.