Japan Airlines Plane Fire Video Viral: हवाई जहाज रनवे पर था, अचानक आग लग गई, जिसे देखकर यात्री चिल्लाने लगे। एयरपोर्ट पर भी हड़कंप मच गया। आनन फानन में एयरपोर्ट अधिकारी, फायर ब्रिगेड, पुलिस और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना जापान की है। टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर रनवे पर दौड़ रहे जापान एयरलाइंस के जहाज में आग लग गई है, जिसका वीडियो सामने आया है। हालांकि जहाज में सवार 300 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, आग जहाज और जापान कोस्टगार्ड के जहाज के बीच टक्कर होने से लगी। जापान के परिवहन और पर्यटन मंत्रालय ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
देखिए जहाज में आग लगने का वीडियो…
#WATCH | A Japan Airlines jet was engulfed in flames at Tokyo’s Haneda airport after a possible collision with a Coast Guard aircraft, with the airline saying that all 379 passengers and crew had been safely evacuated: Reuters
---विज्ञापन---(Source: Reuters) pic.twitter.com/fohKUjk8U9
— ANI (@ANI) January 2, 2024
बर्फ से जमी नदी में जहाज की लैंडिंग
हाल ही में एक देश में हवाई जहाज की अजीबोगरीब लैंडिंग ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। रूस में पोलर एयरलाइंस के एंटोनोव-24 जहाज YAP217 को पायलट ने बर्फ से जमी नदी में लैंड करा दिया था, जिससे 30 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर्स की जान दांव पर लग गई थी। इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। 28 दिसंबर को जहाज ने रूस के सुदूर पूर्व में सखा गणराज्य की राजधानी याकुत्स्क से ज़िर्यंका के उड़ान भरी थी, लेकिन रास्ते में स्टे के दौरान जहाज की लैंडिंग रनवे की बजाय एयरपोर्ट के साथ बहने वाली कोलिमा नदी में कर दी गई, जो आजकल बर्फ से जमी हुई है। इन दिनों यहां शून्य से नीचे तापमान है, लेकिन पायलट की एक गलती ने यहां 34 लोगों को फंसा दिया।
Russian plane with 30 passengers lands on frozen river by mistake
In an unusual incident, a Polar Airlines flight found itself making an inadvertent touchdown on the icy expanse of the Kolyma River in Russia’s Far East. This region is known for its frigid climate. pic.twitter.com/y32IgNB9hv
— Horizon News (@Horizonnews07) December 30, 2023
नेपाल में पिछले साल हुए हादसे की रिपोर्ट आई
हाल ही में पिछले साल जनवरी 15 जनवरी को नेपाल के पोखरा में हुए हादसे की जांच रिपोर्ट भी सामने आई थी। इस हादसे का कारण पायलट का गलत लीवर खींचना था। इस वजह से जहाज सेती नदी की खाई में गिर गया और जहाज में सवार सभी लोग मारे गए थे। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि हादसे के समय मौसम साफ था। विजिबिलिटी भी अच्छी थी। इंजन फेल नहीं हुआ था। कोई और टेक्निकल फॉल्ट भी नहीं था, लेकिन हादसास्थल पर जांच के दौरान कंडीशन लीवर खिंचा मिला, जिस आधार पर पता चला कि पायलट की गलती के कारण हादसा हुआ।
In January 2023, Sonu Jaiswal, a passenger on Yeti Airlines Flight 691, live-streamed on Facebook as the plane crashed in Nepal. All 72 people on board tragically died. The tragic plane crash can be seen during the last moments of this video. pic.twitter.com/w9MgwvwkQz
— VisionaryVoid (@VisionaryVoid) December 23, 2023