Nepal Gen-Z Protest Side Effect: नेपाल में सोशल मीडिया से बैन हटने और पीएम ओली के इस्तीफा देने के बाद भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। बढ़ते विरोध प्रदर्शन देखते हुए सेना ने काठमांडू के एयरपोर्ट को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया है। इसके चलते एयर इंडिया ने आज काठमांडू जाने वाली सारी फ्लाइटें रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एएनआई को दिए बयान में कहा कि काठमांडू एयरपोर्ट बंद होने की खबर मिलते ही एयर इंडिया की आज यानी 10 सितंबर को काठमांडू जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। हम स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और आगे भी अपडेट करते रहेंगे।
An Air India Spokesperson says, "Air India flights to and from Kathmandu on 10 September have been cancelled as the airport continues to remain closed. We are closely monitoring the situation and will share further updates."
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 10, 2025
एयरपोर्ट पर 500 से ज्यादा भारतीय फंसे
नेपाल में तनावपूर्ण माहौल के बीच काठमांडू एयरपोर्ट पर 500 से ज्यादा भारतीय फंसे हैं। इन्हें वहां से निकालने के लिए भारत से दो वायुसेना के विमान वहां भेजे जाएंगे। इसके लिए भारतीय सेना ने नेपाली सेना से संपर्क किया है। नेपाल में आज शाम को 5 बजे अहम बैठक होगी। इस बैठक में मुख्य सचिव, जिला अधिकारियों समेत सेना प्रमुख शामिल हो सकते हैं। नेपाल में जेन-जी प्रदर्शन में अब तक 22 लोगों की मौत हुई है। घायलों की संख्या 400 से ज्यादा, सड़कों पर सेना की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें: नेपाल में फैली अस्थिरता का भारत पर क्या असर? अर्थव्यवस्था से लेकर सुरक्षा भी संकट में
नेपाल हिंसा के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट
Uttarakhand Police Headquarters states that, in view of the current situation in Nepal, the state police are fully vigilant and on alert.
— ANI (@ANI) September 10, 2025
PHQ stated that Uttarakhand shares a direct border with Nepal, and accordingly, joint patrolling and surveillance are being carried out in… pic.twitter.com/CFnHsdP64K
नेपाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि नेपाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य पुलिस पूरी तरह सतर्क और अलर्ट पर है। पिथौरागढ़ के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस बल और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा संयुक्त गश्त और निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: नेपाल में सत्ता परिवर्तन के पीछे कौन, चीन या अमेरिका? जानें क्यों उठ रहे सवाल