---विज्ञापन---

दुनिया

Nepal Gen-Z Protest: काठमांडू जाने वालीं एयर इंडिया की फ्लाइट आज रद्द, प्रवक्ता बोले- हर स्थिति पर नजर

Nepal Gen-Z Protest Side Effect: नेपाल में बढ़ते विरोध प्रदर्शन देखते हुए सेना ने काठमांडू एयरपोर्ट को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया है। इसके चलते एयर इंडिया ने आज काठमांडू जाने वाली सारी फ्लाइटें रद्द कर दी हैं। प्रवक्ता ने बयान भी जारी किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 10, 2025 15:21
Air india flight
Photo Credit- X

Nepal Gen-Z Protest Side Effect: नेपाल में सोशल मीडिया से बैन हटने और पीएम ओली के इस्तीफा देने के बाद भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। बढ़ते विरोध प्रदर्शन देखते हुए सेना ने काठमांडू के एयरपोर्ट को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया है। इसके चलते एयर इंडिया ने आज काठमांडू जाने वाली सारी फ्लाइटें रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एएनआई को दिए बयान में कहा कि काठमांडू एयरपोर्ट बंद होने की खबर मिलते ही एयर इंडिया की आज यानी 10 सितंबर को काठमांडू जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। हम स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और आगे भी अपडेट करते रहेंगे।

एयरपोर्ट पर 500 से ज्यादा भारतीय फंसे

नेपाल में तनावपूर्ण माहौल के बीच काठमांडू एयरपोर्ट पर 500 से ज्यादा भारतीय फंसे हैं। इन्हें वहां से निकालने के लिए भारत से दो वायुसेना के विमान वहां भेजे जाएंगे। इसके लिए भारतीय सेना ने नेपाली सेना से संपर्क किया है। नेपाल में आज शाम को 5 बजे अहम बैठक होगी। इस बैठक में मुख्य सचिव, जिला अधिकारियों समेत सेना प्रमुख शामिल हो सकते हैं। नेपाल में जेन-जी प्रदर्शन में अब तक 22 लोगों की मौत हुई है। घायलों की संख्या 400 से ज्यादा, सड़कों पर सेना की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें: नेपाल में फैली अस्थिरता का भारत पर क्या असर? अर्थव्यवस्था से लेकर सुरक्षा भी संकट में

---विज्ञापन---

नेपाल हिंसा के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट

नेपाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि नेपाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य पुलिस पूरी तरह सतर्क और अलर्ट पर है। पिथौरागढ़ के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस बल और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा संयुक्त गश्त और निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: नेपाल में सत्ता परिवर्तन के पीछे कौन, चीन या अमेरिका? जानें क्यों उठ रहे सवाल

First published on: Sep 10, 2025 03:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.