नई दिल्ली: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 500 कैरेट के ग्रेट स्टार डायमंड को वापस करने की मांग की है। बता दें कि ग्रेट स्टार डायमंड को कलिनन I के रूप में भी जाना जाता है, इसे 1905 में दक्षिण अफ्रीका में खनन के दौरान निकाला गया था।
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेट स्टार डायमंड को खदान से निकाले जाने के बाद अफ्रीका के औपनिवेशिक शासकों ने ब्रिटेन के शाही परिवार को सौंप दिया था। फिलहाल, 500 कैरेट का ये डायमंड महारानी के शाही राजदंड (रॉयल सेप्टर) में लगा हुआ है।
अभी पढ़ें – एक थी रानी! इन 9 तस्वीरों में देखें क्वीन एलिज़ाबेथ की अंतिम विदाई
बता दें कि ग्रेट स्टार डायमंड को दुनिया का सबसे लंबा हीरा कहा जाता है। वर्तमान में इसकी कीमत करीब 400 मिलियन यूएस डॉलर बताई जाती है।
अभी पढ़ें – पाकिस्तान से दुबई जा रही फ्लाइट में यात्री ने किया हंगामा, एयरलाइंस ने किया ब्लैक लिस्ट
हीरे की वापसी के लिए चलाया गया ऑनलाइन अभियान
एक्टिविस्ट थंडक्सोलो सबेलो ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि ग्रेट स्टार डायमंड को तत्काल प्रभाव से दक्षिण अफ्रीका को लौटाया जाना चाहिए। 500 कैरेट के हीरे को वापस करने की मांग के लिए change.org पर एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया गया है। डायमंड की वापसी की मांग को लेकर अब तक 6,000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।
दक्षिण अफ्रीकी संसद के एक सदस्य वुयोलवेथु ज़ुंगुला ने एक ट्वीट पोस्ट कर ब्रिटेन द्वारा किए गए सभी नुकसान की भरपाई और ब्रिटेन द्वारा चुराए गए सभी सोने, हीरे की वापसी की मांग की। एबीसी न्यूज ने एक रिपोर्ट में कहा कि 530.2 कैरेट के ड्रॉप के आकार के हीरे को क्रॉस के साथ राजदंड में लगाया गया है।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें