---विज्ञापन---

1970 में डूब गया था ये 300 साल पुराना गांव, इस साल पड़ा इतना भयंकर सूखा कि फिर हो गया प्रकट

Philippines Dangerous Drought : फिलीपींस में खतरनाक सूखा पड़ रहा है, जिससे बांधों का जलस्तर गिर गया है। सूखे के कारण 300 साल पुराना गांव फिर से प्रकट हो गया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Apr 29, 2024 23:00
Share :
Philippines village
फिलीपींस में भयंकर सूखा।

Philippines News : केवल भारत में ही नहीं, बल्कि अन्य देशों में हर साल बाढ़ आता है। इस बाढ़ में बसा-बसाया संसार बर्बाद हो जाता है और कई गांव डूब जाते हैं। फिलीपींस में 1970 के दशक में बांध के पानी में 300 साल पुरानी बस्ती डूब गई थी। इस साल फिलीपींस में सूखा पड़ रहा है, जिससे बांध का जलस्तर नीचे आ गया। पानी सूखने से यह बस्ती फिर प्रकट हो गई।

उत्तरी फिलीपींस के नुएवा एसिजा प्रांत में स्थित पेंटाबंगन बांध के पानी से चर्च और मकबरे सहित बस्ती के कुछ हिस्से बाहर नजर आ रहे हैं, क्योंकि बांध का जल स्तर सामान्य से लगभग 50 मीटर नीचे तक गिर गया है। बांध के निर्माण के बाद से यह छठवी बार है, जब बस्ती उभकर सामने आई है। पलाडिन ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि मेरे अनुभव से सबसे लंबे के बाद यह गांव दिखाई दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : जापान की Unit 731 के बारे में सुना है? WW2 के दौरान हुए Human Experiments की डरावनी कहानी

फिलीपींस में क्यों पड़ रहा भयंकर सूखा?

---विज्ञापन---

फिलीपींस में आमतौर पर मार्च, अप्रैल और मई सबसे गर्म तापमान रहता है। इस वर्ष अल नीनो ने मौसम को और खराब कर दिया। अल नीनो, एक जलवायु घटना है, जो मध्य और पूर्वी प्रशांत महासागर में समुद्र की सतह के औसत से अधिक गर्म तापमान की विशेषता है, जिससे फिलीपींस में औसत से कम बारिश हुई।

यह भी पढ़ें : इंडोनेशिया के ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट, आसमान में 3.5 किलोमीटर तक उठा राख का गुबार, अलर्ट जारी

फिलीपींस के लिए मौसम का पूर्वानुमान

फिलीपींस मौसम एजेंसी ने सोमवार को पूर्वानुमान जारी किया, जिसमें संकेत दिया गया कि अगले तीन दिनों में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। एजेंसी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तापमान और आर्द्रता को मिलाकर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जोकि खतरनाक स्तर है। साथ ही हीट स्ट्रोक का भी खतरा बढ़ गया है।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Apr 29, 2024 10:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें