---विज्ञापन---

दुनिया

इंडोनेशिया में भयानक सड़क हादसा, कंक्रीट के बैरियर से भिड़ी बस, 16 लोगों की मौत

Bus Accident in Indonesia: इंडोनेशिया के जावा शहर में बस पलटने से 16 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई यात्री घायल भी हुए हैं, जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं. ड्राइवर का कंट्रोल छूटने से बस का बैलेंस का बिगड़ा और वह दीवार से टकरा गई. टक्कर लगते ही बस पलट गई और यात्रियों में चीख पुकार मच गई.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 22, 2025 09:37
Bus Accident in Indonesia
हादसास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते बचाव दल के सदस्य.

Bus Accident in Indonesia: इंडोनेशिया में भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. स्थानीय समय के अनुसार जावा के बुदिओनो इलाके में सोमवार की रात को हादसा हुआ. 34 यात्रियों से भरी बस की कंक्रीट से बनी दीवार से टक्कर हो गई और बस पलट गई. हादसे में बस में सवार लोगों की मौत हुई है और कई घायल भी हुए हैं. हादसे का शिकार हुई बस राजधानी जकार्ता से प्राचीन शाही शहर योग्यकार्ता जा रही थी.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में गोलीबारी, अब तक 11 लोगों की मौत, मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल

---विज्ञापन---

राहगीरों ने दी पुलिस को हादसे की सूचना

सेमारांग सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस के हेड बुडियोनो अनुसार, इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा स्टेट के सेमारंग शहर में क्राप्याक टोल एग्जिट के पास चौराहे पर बस हादसे की सूचना पुलिस को लोगों ने दी. पुलिस ने मौके पर आकर शवों को कब्जे में लिया और 18 घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी, अचानक बस डगमगाने लगी और दीवार से टकराकर पलट गई. शीशे टूट गए और दरवाजा लॉक हो गया.

बस काटकर लोगों को निकाला गया बाहर

हेड बुडियोनो ने बताया कि घायल यात्री बस के अंदर ही फंसे हुए थे और उनके शरीर पर टूटे शीशे के टुकड़े लगे थे. बचाव दल ने बस को काटकर अंदर जाने का रास्ता बनाया और लोगों को बाहर निकाला. इससे पहले बचाव दल ने बस की तारें काटकर तेल को बहाया, ताकि आग न लग जाए. सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और जांच रिपोर्ट भी तलब की है. पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को दे दिए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ताइवान में स्मॉक बम फेंककर भीड़ पर चाकू से हमला, 3 लोगों की मौत और 5 घायल, देखें डराने वाला वीडियो

घर में आग लगने से जिंदा जले थे 5 लोग

जकार्ता रीजनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के प्रमुख इस्नावा अदजी ने इसी शुक्रवार को जकार्ता में एक घर में आग लगने से 5 लोग जिंदा जलकर मर गए थे. जिस घर में आग लगी थी, उस घर में एक्सेसरीज का वेयरहाउस भी था, इसलिए पुलिस ने शक जताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. इस हादसे के बाद जकार्ता में बस हादसा होने से और उसमें 16 लोगों की जान जाने से स्थानीय प्रशासन हैरत में है और लोगों की सुरक्षा के नियमों पर विचार कर रहा है.

First published on: Dec 22, 2025 09:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.