---विज्ञापन---

21 साल के पायलट की साजिश कर ले ली जान! हत्या के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

21 Year Old Pilot Murder Case: 21 साल के पायलट की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, घटना जुलाई की है। हमें जानकारी मिली थी कि एक विमान दुर्घटना में 21 साल के पायलट की मौत हो गई है, लेकिन ये महज दुर्घटना नहीं हत्या का […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 14, 2023 09:34
Share :
21 Year Old Pilot Murder Case Three accused arrested

21 Year Old Pilot Murder Case: 21 साल के पायलट की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, घटना जुलाई की है। हमें जानकारी मिली थी कि एक विमान दुर्घटना में 21 साल के पायलट की मौत हो गई है, लेकिन ये महज दुर्घटना नहीं हत्या का मामला था। 12 सितंबर को हत्या के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि पूछताछ और जांच के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

मामला उत्तरी यॉर्कशायर का का है। पुलिस के मुताबिक, जुलाई में बैगबी एयरफील्ड के पास विमान दुर्घटना में 21 साल के हार्वे डनमोर की मौत होे गई थी। जांच में पता चला कि ये हादसा नहीं था, बल्कि साजिश के तहत 21 साल के पायलट हार्वे की हत्या की गई थी।

---विज्ञापन---

पुलिस के मुताबिक, 37, 55 और 68 साल के तीन आरोपियों को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया। तीनों से पूछताछ की गई और जांच के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सहयोग से उत्तरी यॉर्कशायर पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

WF एविएशन ने हार्वे को श्रद्धांजलि देते हुए लिखी थी ये बात

बैगबी हवाई अड्डे पर स्थित डब्ल्यूएफ एविएशन ने जुलाई में अपने सोशल मीडिया पेज पर हार्वे को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था कि हमने एक अच्छे दोस्त और सहकर्मी हार्वे डनमोर को खो दिया। उनकी प्रतिभा असीमित थी और बहुत से युवा लड़के 21 वर्ष की कम उम्र में वह हासिल नहीं कर सके, जो हार्वे ने हासिल किया था।

---विज्ञापन---

21 Year Old Pilot Murder Case Three accused arrested

एविएशन ने लिखा था कि वे (हार्वे डनमोर) एक अकेले व्यक्ति थे जो एक साथ कई काम कर सकते थे। वे जो भी काम शुरू करते थे, उसे जोश और उत्साह के साथ करते थे और कभी हार नहीं मानते थे।

लिखा गया कि एविएशन के प्रति उनका जुनून और उत्साह गजब का था। उनके अचानक दुनिया से चले जाने से हममें से कई लोगों के जीवन में एक बड़ा अंतर आया है। हम उनकी यादों को यथासंभव कई तरीकों से जीवित रखेंगे। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Sep 14, 2023 09:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें