Fire In Chania: पूर्वोत्तर चीन के एक रेस्तरां में भीषण आग लगने से 17 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चांगचुन शहर के एक रेस्तरां में दोपहर 12:40 बजे आग लग गई।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हादसे में गंभीर रूप से झुलसे लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों की पहचान की जा रही है। फिलहाल, आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
अभी पढ़ें – China Bus Accident: चीन में भीषण सड़क हादसा, 27 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
17 dead in northeast China restaurant fire: AFP news agency citing authorities
— ANI (@ANI) September 28, 2022
16 सितंबर को भी लगी थी आग
इससे पहले चीन की राजधानी बीजिंग स्थित एक ऊंची इमारत में 16 सितंबर को भीषण आग गई गई थी। आग से बिल्डिंग पूरी तरह जल गई थी। घटना राजधानी के चांग्शा इलाके की बताई जा रही थी। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया था कि आग लगने के बाद बिल्डिंग से धुएं का गुब्बार उठ रहा था और दर्जनों बिल्डिंग आग का गोला बन गईं थीं।
अभी पढ़ें – China Taiwan Crisis: जंग की आहट, चीन ने ताइवान में भेजे 27 लड़ाकू विमान
आग लगने के बाद दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गईं थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि आग ने एक ऊंची इमारत को जलाकर राख कर दिया। बिल्डिंग में राज्य के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम का कार्यालय था। सीसीटीवी की ओर से जारी एक तस्वीर में आग लगने वाली इमारत के बीच से भीषण लपटें दिखाई दे रही थी।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें