---विज्ञापन---

Fire In Chania: चीन के रेस्तरां में लगी भीषण आग, 17 लोगों की जिंदा जलकर मौत; दर्जनों झुलसे

Fire In Chania: पूर्वोत्तर चीन के एक रेस्तरां में भीषण आग लगने से 17 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चांगचुन शहर के एक रेस्तरां में दोपहर 12:40 बजे आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हादसे में गंभीर रूप से झुलसे लोगों को इलाज […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 28, 2022 16:41
Share :
Major accident in Sapotra area of Karauli
करौली में मिट्टी में दबने से 5 लोगों की मौत

Fire In Chania: पूर्वोत्तर चीन के एक रेस्तरां में भीषण आग लगने से 17 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चांगचुन शहर के एक रेस्तरां में दोपहर 12:40 बजे आग लग गई।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हादसे में गंभीर रूप से झुलसे लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों की पहचान की जा रही है। फिलहाल, आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें China Bus Accident: चीन में भीषण सड़क हादसा, 27 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

 

---विज्ञापन---

16 सितंबर को भी लगी थी आग

इससे पहले चीन की राजधानी बीजिंग स्थित एक ऊंची इमारत में 16 सितंबर को भीषण आग गई गई थी। आग से बिल्डिंग पूरी तरह जल गई थी। घटना राजधानी के चांग्शा इलाके की बताई जा रही थी। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया था कि आग लगने के बाद बिल्डिंग से धुएं का गुब्बार उठ रहा था और दर्जनों बिल्डिंग आग का गोला बन गईं थीं।

अभी पढ़ें China Taiwan Crisis: जंग की आहट, चीन ने ताइवान में भेजे 27 लड़ाकू विमान

आग लगने के बाद दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गईं थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि आग ने एक ऊंची इमारत को जलाकर राख कर दिया। बिल्डिंग में राज्य के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम का कार्यालय था। सीसीटीवी की ओर से जारी एक तस्वीर में आग लगने वाली इमारत के बीच से भीषण लपटें दिखाई दे रही थी।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Sep 28, 2022 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें