Viral Video: युवक ने की 5 किलो का समोसा खाने की कोशिश, लोग बोले – ये तो बाहुबली निकला…
Young Man Tried To Eat 5 kg Samosa
Young Man Tried To Eat 5 kg Samosa : सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को 5 किलो का समोसा खाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर @sagar_sankpal95 द्वारा शेयर किया गया, इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है, इस वीडियो को अब तक 95 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वायरल वीडियो के सेक्शन में देखा जा सकता है कि लोग कमेंट बॉक्स में युवक को बाहुबली बता रहे हैं। वीडियो में शख्स अपनी पूरी जान लगाकर समोसा खा रहा है।
यूजर्स ने किए अजीबो-गरीब कमेंट
समोसे के इतने बड़े आकार को देखते हुए कुछ इस तरह से आश्चर्यचकित हुए कि उन्होंने अजीबो-गरीब कमेंट कर डाले। एक यूजर ने कहा, ओएमजी, आप इंसान नहीं हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा, क्या यह समोसा देखने या खाने के लिए है? एक तीसरे यूजर ने लिखा, खाने की इज्जत करनी चाहिए। बता दें कि समोसा, भारत का बेहद पसंदीदा फास्ट फूड है, जिसे अधिकतर भारतीय खाना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें -MP Election : ‘श्राद्ध’ वाली पोस्ट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर पलटवार, कहा – हार देखकर बौखला रही है…
https://www.youtube.com/live/penW_XL75Xo?si=lJpbCqaKy9suzRMh
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.