Younis Khan Interview: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तनातनी जारी है। भारतीय बोर्ड ने साफ शब्दों में कह दिया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान का कहना है कि अगर भारतीय टीम पड़ोसी मुल्क आती है, तो प्लेयर्स को खूब प्यार मिलेगा। यूनिस खान ने ‘न्यूज 24’ के साथ बातचीत करते हुए बताया कि रोहित-कोहली और सूर्या के पाकिस्तान में काफी फैन्स हैं और वह भारतीय खिलाड़ियों के दीवाने हैं।
यूनिस का कहना है कि अगर पहले की तरह ही भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज की शुरुआत हो जाएगी, तो क्रिकेट के मैदान पर दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी बेहतर हो जाएंगे। यूनिस से जब पूछा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी में अगर भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होती है, तो किसका पलड़ा भारी होगा? इसके जवाब में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने कहा कि दोनों ही टीमें वनडे में काफी संतुलित हैं, ऐसे में एक जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- ‘हम हाइब्रिड मॉडल नहीं….’ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर PCB का नया बयान, कब झुकेगा पाकिस्तान?
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का ‘डर्टी गेम’, महान दिखाकर करियर तबाह करने का मास्टर प्लान!