Yashasvi Jaiswal IND vs AUS: मेलबर्न के मैदान पर यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोला। भले ही भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी, लेकिन यशस्वी ने दोनों ही पारियों में अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया। पहली इनिंग में यशस्वी ने 82 रन की दमदार पारी खेली, तो दूसरी इनिंग में उनके बल्ले से 84 रन निकले। हालांकि, भारतीय सलामी बल्लेबाज दोनों ही पारियों में अनलकी रहा। पहली पारी में यशस्वी रनआउट होकर पवेलियन लौटे, तो दूसरी इनिंग में वह खराब अंपायरिंग का शिकार बने।
WELL FOUGHT, YASHASVI JAISWAL…!!!!
---विज्ञापन---– 82(118) in the first innings.
– 84(208) in the second innings.This will be remembered forever in Indian cricket, at the age of 23, he did a great job 🇮🇳 pic.twitter.com/uiuK6ktn3q
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) December 30, 2024
हालांकि, इनके सबसे बावजूद यशस्वी ने खास मामले में वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। यशस्वी के लिए साल 2024 बल्ले से यादगार रहा। उन्होंने इस साल 1478 रन ठोके। यशस्वी भारत की ओर से एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सहवाग और गावस्कर से आगे निकल गए हैं। सहवाग ने साल 2010 में 1422 रन बनाए थे, जबकि गावस्कर के बल्ले से 1979 में 1407 रन निकले थे। हालांकि, यशस्वी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ नहीं सके। सचिन ने साल 2010 में 1562 रन ठोके थे।