Eknath Shinde: महाराष्ट्र चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद ‘महायुति’ में मुख्यमंत्री पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है। प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला गुरुवार को होगा। फिलहाल महाराष्ट्र में सीएम पद पर सस्पेंस बना हुआ है। देवेंद्र फडणवीस सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। दूसरी ओर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वह पीएम मोदी का ‘फैसला’ मानने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: ‘कौन बनेगा महाराष्ट्र का सीएम? शिंदे ने कर दिया साफ’, एकनाथ के बयान पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी का सीएम मंजूर है। यानी एकनाथ शिंदे ने एक तरह से सरेंडर कर दिया है। हालांकि, उन्होंने इस बयान से पहले मुख्यमंत्री के तौर पर किए गए अपने कामों को गिनाया। यानी उन्होंने एक डिजर्विंग कैंडीडेट के तौर पर भी खुद को आगे रखा और दूसरी ओर खुद को कॉमनमैन भी बताया। एकनाथ शिंदे के इस बयान के क्या मायने हैं?
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: संकरी गली, ऊंची बिल्डिंग और सिलेंडर में जोरदार धमाका, लोगों की निकली चीख, वीडियो कैमरे में कैद