AB de Villiers: आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमें कमर कस चुकी हैं। इस बार सभी टीमें अपने दल में बड़े बदलाव के साथ उतरने वाली हैं। 17 सालों से ट्रॉफी को सूखा झेल रही आरसीबी पर भी सभी की निगाहें होने वाली हैं। इस टीम ने भी अपने दल में आगामी सीजन के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं। ऐसे में अब सीजन के शुरू होने से पहले एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के नए कप्तान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली आरसीबी के अगले कप्तान होंगे। क्योंकि किंग कोहली के अलावा दूसरा कोई विकल्प नजर नहीं आता है।
बता दें कि पिछले सीजन में फाफ डु प्लेसिस ने आरसीबी की कप्तानी संभाली थी। लेकिन आईपीएल 2025 के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया गया था। फाफ पर आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी बोली नहीं लगाई थी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें दूसरे टी20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम?