Shubh Muhurat For Joining New Job: हिंदू धर्म से जुड़े लोगों के लिए शुभ-अशुभ मुहूर्त का खास महत्व है। मान्यता है कि यदि कोई कार्य शुभ मुहूर्त में किया जाए तो उसके सफल होने की संभावना ज्यादा होती है। कुछ लोग तो आज भी अपने जीवन से जुड़े अधिकतर फैसले शुभ मुहूर्त देखकर करते हैं। कई लोग तो नई जगह पर नौकरी जॉइन करने से पहले शुभ दिन व समय देखते हैं। माना जाता है कि इससे नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना बढ़ जाती है और व्यक्ति को ऑफिस में तमाम दिक्कतों का सामना कम करना पड़ता है।
नई नौकरी जॉइन करने से पहले द्रिक पंचांग की मदद से शुभ दिन, तिथि और नक्षत्र के बारे में पता चल सकता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, नई नौकरी जॉइन करने के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार का दिन सबसे अच्छा रहता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि नई नौकरी जॉइन करने के लिए शुभ तिथि और नक्षत्र क्या है तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोगों को नहीं आता घुमा-फिराकर बात करना, इसलिए रहते हैं हमेशा अकेले
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।