बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ के एक्टर रोहित बसफोरे का संदिग्ध हालात में निधन हो गया है। जैसे ही खबर सामने आई, तो सभी हैरान और परेशान हो गए। संडे की शाम को रोहित असम के गरभंगा जंगल में झरने के पास मिले थे। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, कुछ लोग अभी भी नहीं जानते हैं कि रोहित बसफोरे कौन थे? आइए जानते हैं इनके बारे में…
कौन थे रोहित बसफोरे?
रोहित बसफोरे की बात करें तो उन्होंने थिएटर, नाटकों, और ओटीटी शोज में काम किया था। रोहिक ने कई वेब सीरीज जैसे ‘एकेन बाबू’, ‘कर्क रोग’, और ‘माफिया’ में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘JL50’ और ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ जैसी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया था। बता दें कि रोहित का जन्म कोलकाता में हुआ था और उन्होंने एक्टिंग की फॉर्मल ट्रेनिंग ली थी। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Raid 2 पर भी चली सेंसर की कैंची, रिलीज से पहले फिल्म से हटाया गया ये सीन