Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का समापन हो गया. रोहित शर्मा और विराट कोहली का इस श्रृंखला में प्रदर्शन काफी शानदार रहा. अब 2025 में ये दोनों टीमों इंडिया की जर्सी में खेलते नहीं दिखाई देंगे. 2026 की शुरुआत में वो भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इसके द्वारा रोहित-विराट टीम इंडिया के लिए कमबैक करेंगे.
2027 वर्ल्ड कप से पहले कैसा है टीम इंडिया का शेड्यूल?
फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2027 का वर्ल्ड कप खेलते हुए देखना चाहते हैं. ऐसे में ये जानना जरुरी है कि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया किन-किन देशों से भिड़ने वाली है. बता दें कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले 7 सीरीज और एक मल्टी नेशन टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी. उम्मीद है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इन सभी का हिस्सा बनेंगे और फिर वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व करेंगे. शेड्यूल के बारे में अच्छी तरह जानने के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: वनडे मिस करने के बाद वापसी के लिए तैयार शुभमन गिल, पहले टी20 के लिए भुवनेश्वर पहुंची टीम इंडिया









