West Bengal Exit Poll: पश्चिम बंगाल में टीएमसी को बड़ा झटका लगा है। यहां एग्जिट पोल के आंकड़ों में 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई पड़ रही है। न्यूज24 टुडेज चाणक्या लोकसभा Analysis के मुताबिक बीजेपी को 24± 5 सीट, कांग्रेस को 1 ±1 और टीएमसी को 17 ±5 सीट मिल सकती है। वहीं, पश्चिम बंगाल में 44±3 फीसदी वोट बीजेपी को मिलने का अनुमान है। वहीं, टीएमसी को 41±3 फीसदी, कांग्रेस को 11±3 और अन्य को 4±3फीसदी वोट मिल सकते हैं। बता दें पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीट हैं। यहां 19 अप्रैल से शुरू होकर मतदान 1 जून तक चले थे। 4 जून को 18 वीं लोकसभा के लिए नतीजे घोषित किए जाएंगे। यहां ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी पार्टी की सरकार है।
---विज्ञापन---
West Bengal Chunav Exit Poll 2024: बंगाल में लगा ममता बनर्जी को झटका!
West Bengal Exit Poll: पश्चिम बंगाल में न्यूज24 टुडेज चाणक्या लोकसभा Analysis के मुताबिक बीजेपी को 24± 5 सीट, कांग्रेस को 1 ±1 और टीएमसी को 17 ±5 सीट मिल सकती है। बता दें पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीट हैं।
---विज्ञापन---
First published on: Jun 01, 2024 09:35 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें