Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय टीम के सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा अब विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आएंगे. जहां पर रोहित मुंबई क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं विराट दिल्ली क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. दोनों ही 24 दिसंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में फैंस अब इन दोनों ही टीमों का शेड्यूल जानना चाहते हैं. रो-को टीम इंडिया के लिए अगले साल खेलते हुए नजर आएंगे.
रो-को अब वापसी को हैं तैयार
दिल्ली की टीम अपना पहला मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ 24 दिसंबर को खेलने वाली हैं. जहां पर किंग कोहली मैदान पर नजर आएंगे. उसके बाद कोहली गुजरात के खिलाफ भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए नजर आएंगे. ये मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद शायद कोहली नहीं नजर आएंगे. बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को कम से कम 2 मैच खेलने होंगे. वहीं रोहित शर्मा 24 दिसंबर को सिक्किम के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं उसके बाद वो 26 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: पंजाब की टीम का हिस्सा बने शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह, इस बड़े टूर्नामेंट के लिए हुआ टीम का ऐलान
मुंबई और दिल्ली का पूरा शेड्यूल जानने के लिए देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें: कैसे T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाते-बनाते चूक गए शुभमन गिल? ‘सिलेक्शन’ मीटिंग का सच आया सामने!









