IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन इससे पहले ये तय हो गया है कि मैच किस पिच पर होगा। इसके अलावा पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी या नहीं। खास बात ये हैं कि जिस पर ये मैच खेला जाएगा, वो नई नहीं है। इस मैच पर लीग में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
उम्मीद की जा रही है कि इस पिच पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलेगी। इसके अलावा यहां पर फैंस को बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिलेह। टीम इंडिया के लिए राहत की बात ये होगी कि ये पिच स्लो होगी और उनके पास कई अच्छे स्पिनर्स हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के पास भी सैंटनर जैसे स्पिनर्स हैं। हालांकि टीम इंडिया लीग मैच में न्यूजीलैंड को हरा चुका है। ऐसे में रोहित शर्मा एक बार फिर से अपने स्पिनर्स पर भरोसा जता सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: