Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करनी है। इसको लेकर पीसीबी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, 19 फरवरी से 9 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन कराने की मांग कर सकती है। इसी कड़ी में पाकिस्तान मीडिया में इसको लेकर एक बड़ा दावा किया गया है।
पाकिस्तानी मीडिया में इस बात का दावा किया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई पाकिस्तान से बाहर चैंपियंस ट्रॉफी कराने की मांग कर सकता है। पीसीबी हालांकि बीसीसीआई की मांग को मानाने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में अगर भारत इस टूर्नामेंट से हटता है तो उनकी जगह पर श्रीलंका को शामिल किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें- ये डच क्रिकेटर बन सकता है टीम इंडिया का नया फील्डिंग कोच, गंभीर ने सुझाया नाम
ये भी पढ़ें: WCL 2024: यूसुफ पठान की तूफानी पारी गई बेकार, इंडिया चैंपियंस को फिर मिली हार