IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जिसमें पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होंगी। वहीं, पिछले सीजन में आखिरी स्थान पर रही मुंबई इंडियंस (MI) इस बार अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलेगी।
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं होंगे, ऐसे में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह अभी अपनी चोट से पूरी तरह उबरे नहीं हैं। हार्दिक और बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई की टीम कमजोर नजर आ सकती है, ऐसे में सूर्यकुमार यादव के सामने बड़ी चुनौती होगी कि वह सीएसके जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं। आइये जानते हैं कि इस मैच में मुंबई किस खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में यूज़ कर सकती है।
सीएसके के खिलाफ मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अर्जुन तेंदुलकर (इम्पैक्ट प्लेयर)।