TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Video: हूतियों से पंगा इजराइल को पड़ेगा भारी, नेतन्याहू कर रहे बड़े हमले की तैयारी

Israel action on Houthi Rebels: इजराइल यमन के हूती विद्रोहियों पर हमले की तैयारी कर रहा है। हालांकि इससे इजराइल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं क्यों?

Israel action on Houthi Rebels: मध्य एशिया में अस्थिरता खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इजराइल और हिज्जबुल्लाह के बीच सीजफायर के बावजूद इजराइल को हूतियों का डर सता रहा है। ऐसे में इजलाइल ने यमन के हूती विद्रोहियों को सबक सिखाने की तैयारी कर ली है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफतौर पर कहा है कि अब यमन में उनका आक्रमक रूप देखने को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हूतियों के साथ इजराइल की भिड़ंत देश को मुश्किल में डाल सकती है। इससे इजराइल को कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। जाहिर है यमन में हमला करने के बाद हूती भी इजराइल के अहम ठिकानों को निशाना बना सकते हैं। इजराइल और यमन के बीच छिड़ी यह जंग आखिर क्या मोड़ लेगी? देखें इस वीडियो में...


Topics:

---विज्ञापन---