IND vs PAK: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने कुछ दिन पहले एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी किया था। जिसके मुताबिक 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाने वाला है। भारत में इस मुकाबले को लेकर अभी से ही बवाल छिड़ गया है। जहां पूर्व भारतीय कप्तान ने इस मुकाबले के पक्ष में बोला है, तो वहीं राजनेता असदुद्दीन ओवैसी ने तो संसद में इस मैच का विरोध कर दिया। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भारत सरकार को बीसीसीआई को खेलने से रोकेगी या नहीं?
भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर छिड़ा विवाद
एशिया कप 2025 के ऐलान के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाना चाहिए। वहीं देश के संसद में इस मुकाबले का विरोध हो रहा है। असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में कहा कि क्यों सरकार एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच खेलने की अनुमति दे रही है। आपको बता दें कि एशिया कप में 1 नहीं बल्कि भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 3 मुकाबले खेले जा सकते हैं। ऐसे में कई भारतीय इस टूर्नामेंट का विरोध कर रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो….