Karya Siddhi Hanuman Mantra: वाल्मीकि रामायण में कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र लिखा हुआ है. आप वाल्मिकी रामायण में लिखे इस मंत्र का जाप करते हैं तो इससे आपको दुखों और कष्टों से मुक्ति मिलेगी. “त्वमस्मिन कार्य निर्योगे प्रमाणं हरिसत्तमा, हनुमान यात्नमास्ताया दु:ख क्षय करोभाव” इस कार्य सिद्धि मंत्र के जाप से सभी कार्य पूरे होते हैं और दुख दूर होते हैं. इस मंत्र का जाप माता सीता ने किया था. जब हनुमान जी अशोक वाटिका पहुंचे थे तब माता सीता ने इस मंत्र का जाप किया था.
अगर आपके कार्य लंबे समय से अटके हुए हैं काम का तरीका आपको समझ नहीं आ रहा है. आप जीवन में धन और सफलता हासिल करना चाहते हैं और विरोधियों से अपनी रक्षा करना चाहते हैं तो आपको इस कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र का 24 मिनट तक जाप करना चाहिए. इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें – Birth Astrology: कैसे होते हैं दिसंबर में जन्मे लोग? जानें व्यक्तित्व और खासियत से लेकर सबकुछ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









