Milkipur Assembly By-Election: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है। मिल्कीपुर में इस बार बंपर वोटिंग हुई है। 65.35 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। यहां मुख्य तौर पर सपा और बीजेपी के बीच मुकाबला माना जा रहा है। समाजवादी पार्टी (SP) ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चंद्रभान पासवान पर दांव खेला है। वहीं, चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (ASP) ने भी सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था। सूरज सपा के बागी हैं, जिन्होंने टिकट के लिए आवेदन किया था।
सपा ने जब सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे को टिकट दिया तो वे चंद्रशेखर की पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस ने इस सीट पर सपा को समर्थन दिया है और अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। बसपा ने भी चुनाव नहीं लड़ा है। मिल्कीपुर में एएसपी के फाइट में आने से मुकाबला रोमांचक माना जा रहा है। आइए जानते हैं कि चंद्रशेखर की पार्टी से किसको फायदा और किसको नुकसान होगा? देखते हैं ये खास रिपोर्ट…