Team India: टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ी पिछले कुछ दिनों में इंजर्ड हो गए हैं. इन खिलाड़ियों की इंजरी के कारण भारतीय टीम की समस्या बढ़ गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नहीं नजर आएंगे. हालांकि अगर इनमें से 2 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले फिट नहीं हो सके, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर बहुत बड़ी परेशानी में आ जाएंगे. अब ये खिलाड़ी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी फिटनेस पर काम करेंगे.
भारत के 3 स्टार खिलाड़ी हुए इंजर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऋषभ पंत चोटिल हो गए. जिसके कारण ही वो पूरी वनडे सीरीज से बाहर भी हो गए. पंत के बाद पहले वनडे मुकाबले के दौरान वॉशिंगटन सुंदर को भी इंजरी हो गई. अब सुंदर भी वनडे सीरीज से बाहर हो गए. टी20 टीम के अहम खिलाड़ी तिलक वर्मा भी इंजरी के कारण पहले 3 टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं. तिलक वर्मा और वॉशिगंटन सुंदर तो भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम का भी हिस्सा हैं. ऐसे में अगर इन दोनों खिलाड़ियों की इंजरी बढ़ी तो टीम इंडिया परेशानी में आ सकती है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: जीत के बाद भी बदला टीम इंडिया का स्क्वाड, वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
इन खिलाड़ियों की इंजरी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: 5 मैचों में सिर्फ 16 रन और 4 विकेट, फिर भी क्यों 26 साल के आयुष बदोनी को मिल गई टीम इंडिया में एंट्री?









