---विज्ञापन---

Video: ‘ज्यादा बच्चे पैदा करें…’, CM ने क्यों दी ऐसी सलाह? किस बात की स्टालिन को चिंता

Tamil Nadu CM MK Stalin: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पिछले दिनों आबादी बढ़ाने के संबंध में बयान दिया था। उनका कहना था कि आबादी घटने से संसद में दक्षिणी राज्यों की आवाज कमजोर होगी। परिसीमन प्रक्रिया भी जनसंख्या के आधार पर होगी।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Mar 8, 2025 11:42
Share :

Tamil Nadu News: पिछले दिनों तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने एक विवाह समारोह में शिरकत की थी। उनके कार्यकर्ता का ये समारोह नागपत्तिनम में आयोजित किया गया था। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ता को आशीर्वाद देते हुए कहा था कि ज्यादा बच्चे पैदा करें। हर किसी ने इस पर आश्चर्य जाहिर किया था। बाद में इस पूरी बात का मतलब सबके सामने आया। दरअसल स्टालिन ने जल्द होने वाले परिसीमन को लेकर चिंता जाहिर की थी। इस परिसीमन के बाद लोकसभा की सीटें 543 से 800 हो जाएंगी।

ऐसे में कम आबादी वाले राज्यों की सीटें घटेंगी और ज्यादा आबादी वाले राज्यों की सीटों में इजाफा होगा। सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जो मुहिम चलाई थी, वह साउथ के राज्यों में अधिक कारगर रही। इसकी वजह से इन राज्यों में जनसंख्या स्टेबल हो गई। अब इसको लेकर ही स्टालिन चिंता जाहिर कर रहे हैं। स्टालिन ने कहा था कि ऐसा इसलिए क्योंकि अब ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि अधिक जनसंख्या होने पर ही अधिक सांसद सुनिश्चित होंगे, परिसीमन की प्रक्रिया जनसंख्या के आधार पर होगी। आखिर स्टालिन की चिंता किन बातों को लेकर है? जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 08, 2025 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें