तमिलनाडु में अगर अभी विधानसभा चुनाव हुए तो किसकी सरकार बनेगी? इसको लेकर एक चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है। एमके स्टालिन दोबारा सीएम बनेंगे या एआईडीएमके कोई कमाल कर पाएगी। के अन्नामलाई की अगुआई में बीजेपी कोई चमत्कार करेगी, इन सवालों के जवाब सर्वे में दिए गए हैं। तमिलनाडु में वैसे तो चुनाव अगले साल होने हैं, लेकिन परिसीमन, भाषा विवाद और नई शिक्षा नीति को लेकर लगातार केंद्र और डीएमके सरकार में गतिरोध देखने को मिल रहा है। कई दक्षिण राज्य भी एमके स्टालिन के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। कहीं न कहीं एमके स्टालिन के उठाए मुद्दे बीजेपी की टेंशन बढ़ाने का काम कर रहे हैं। सी वोटर का सर्वे सामने आया है।
सर्वे में बताया गया है कि अगर तमिलनाडु में अभी विधानसभा चुनाव हुए तो किस पार्टी को जनता अपना समर्थन देगी? नई शिक्षा नीति को लेकर सीएम एमके स्टालिन का कहना है कि भारतीय भाषा के नाम पर हिंदी को थोंपा जा रहा है। नई शिक्षा नीति में 3 भाषाओं में पढ़ाई का प्रावधान है। एक विदेशी, एक स्थानीय और एक भारतीय भाषा में सिलेबस पढ़ाया जा सकता है। सर्वे में आंकड़े किसके पक्ष में आए हैं? जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…