T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 11वें मुकाबले ने सारा खेल बदल दिया है। अमेरिका ने इस मैच में पाकिस्तान को हराकर सारा कैलकुलेशन ही फेल कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस विश्व कप में दो बार भिड़ंत होगी। लेकिन अब तो पाकिस्तान पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अब पाकिस्तान का सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करना बेहद मुश्किल हो गया है। अमेरिका और पाकिस्तान के बीच बीते दिन बेहद रोमांचक मैच खेला गया। यह मैच टाई हो गया था, जिसका रिजल्ट सुपर ओवर में निकाला गया।
The American fairytale continues 🇺🇸😍
---विज्ञापन---USA beat Pakistan in one of the biggest results in #T20WorldCup history and are ready to take on India next.
Get your tickets now ➡️ https://t.co/FokQ0Cegga pic.twitter.com/ydqEQ3Onbx
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) June 6, 2024
ये भी पढ़ें:- नासाऊ काउंटी पिच पर ICC का आया जवाब, कई दिनों से हो रहा था विवाद
पाकिस्तान कैसे हो सकता है बाहर
अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर सभी को चौंका दिया है। बता दें कि एक ग्रुप से सिर्फ 2 ही टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेगी। पाकिस्तान पहले ही एक मैच हार चुका है। अब भारत के खिलाफ पाकिस्तान का जीत पाना बेहद मुश्किल है। ऐसे में पाकिस्तान की अगले मैच में भी हार तय मानी जा रही है। दूसरी ओर अमेरिका शुरुआती दोनों मैच अपने नाम कर चुका है। यहां तक कि अमेरिका अंकतालिका में भारत से भी आगे पहले स्थान पर विराजमान हो चुका है। ऐसे में इसकी अपार संभावना जताई जा रही है कि सुपर 8 के लिए ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान नहीं, बल्कि भारत और यूएसए क्वालीफाई करेगा। चलिए बताते हैं क्या है सुपर 8 का कैलकुलेशन।
इस वीडियो में समझें पूरा समीकरण…