---विज्ञापन---

T20 WC 2024: सुपर-8 में किन 3 टीमों से भिड़ सकती है टीम इंडिया, यहां समझें पूरा समीकरण

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम को विश्व कप 2024 का पहला लीग मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। भारत का सुपर-8 में पहुंचना भी तय माना जा रहा है। क्या आपको पता है कि अगर भारतीय टीम सुपर-8 में पहुंचती है, तो 3 मैच किन टीमों के खिलाफ खेलने पड़ सकता है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jun 2, 2024 19:04
Share :
टीम इंडिया।

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज हो गया है। विश्व कप के पहले मुकाबले में मेजबान टीम यूएसए ने कनाडा को मात दे दी है। यूएसए ने पहले ही मुकाबले में इतिहास रचते हुए टी20 विश्व कप की तीसरी सबसे बड़ी चेज कर ली है। ऐसे में विश्व कप का आगाज तो धमाकेदार तरीके से हो गया है। दूसरी ओर भारतीय टीम ने भी वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को एकतरफा मात देकर भारत के करोड़ों फैंस में जोश भर दिया है। अब भारत को विश्व कप का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके अलावा दूसरे मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत के चारों लीग मैच तो तय है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि सुपर 8 में पहुंचने के बाद टीम इंडिया को किसका सामना करना होगा। चलिए हम आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें:- PSG छोड़ इस टीम में शामिल होंगे दिग्गज फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे, डील जानकर रह जाएंगे हैरान

---विज्ञापन---

सुपर-8 में पहुंचना इंडिया के लिए आसान

भारत और पाकिस्तान दोनों को ग्रुप ए में रखा गया है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान दोनों का टॉप 2 में पहुंचना तय माना जा रहा है। अगर भारत एक मैच हार भी जाता है और बाकी के 3 मैच जीत जाता है, तो भी सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को सुपर 8 में कुल 3 मुकाबले खेलने हैं। लीग मैचों में भले ही टीम इंडिया के लिए आसान लक्ष्य होने वाला है। लेकिन सुपर 8 इतना आसान नहीं होगा। सुपर 8 में भारतीय टीम की भिड़ंत 3 बड़ी टीमों से हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं सुपर 8 का क्या समीकरण बन रहा है। टीम इंडिया का सुपर 8 में तीनों मैच किसके-किसके खिलाफ हो सकता है।

इस वीडियो में देखें पूरा समीकरण…

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Jun 02, 2024 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें