---विज्ञापन---

PSG छोड़ इस टीम में शामिल होंगे दिग्गज फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे, डील जानकर रह जाएंगे हैरान

Kylian Mbappe Will Left PSG: पीएसजी के दिग्गज फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने अपनी टीम को अलविदा कह दिया है। अब वह नई टीम ज्वाइन करने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं खिलाड़ी ने कितने में डील तय की है और किस टीम को ज्वाइन करने वाले हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jun 2, 2024 18:42
Share :
Kylian Mbappe Leave PSG Will Join Real Madrid Know Deal
दिग्गज फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे।

Kylian Mbappe Will Left PSG: पीएसजी के दिग्गज फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने अपने करोड़ों फैंस को करारा झटका दिया है। खिलाड़ी अपनी टीम पीएसजी को छोड़कर किस टीम को ज्वाइन करेंगे, यह फैंस के सामने आ गया है। खास बात है कि इससे पहले भी उन्हें कई टीमों ने एमबाप्पे को पीएसजी छोड़कर अपनी टीम में शामिल करने का ऑफर दिया था, इसके लिए टीम करोड़ों में रकम भी देने के लिए तैयार थी, लेकिन फिर भी एमबाप्पे ने सभी ऑफर को ठुकरा दिया और पीएसजी में ही रहने का फैसला किया था। आखिरी साल अल-हिलाल ने उन्हें 2726 करोड़ का ऑफर देकर अपनी टीम में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन खिलाड़ी ने मना कर दिया था। लेकिन अब दिग्गज को लेकर खबर आ रही है कि वह पीएसजी छोड़कर एक खास टीम को ज्वाइन करने वाले हैं। चलिए बताते हैं अब किस टीम में नजर आएंगे एमबाप्पे और यह डील कितने में हुई है।


ये भी पढ़ें:- ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल में होने चाहिए ये 2 बदलाव’ पूर्व BCCI अध्यक्ष ने कर दी बड़ी मांग

---विज्ञापन---

इस टीम को ज्वाइन करेंगे किलियन एम्बाप्पे

यूईएफए चैंपियंस लीग 2023-24 का खिताब अपने नाम करने के साथ ही लॉस ब्लैंकोस ने सीजन समाप्त किया है। इसके बाद फ्रांस के कप्तान किलियन एमबाप्पे फ्री ट्रांसफर के लिए तैयार हो गए हैं। दिग्गज खिलाड़ी ने पेरिस सेंट-जर्मेन से रियल मैड्रिड में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने क्लब के लिए अपना आखिरी मुकाबला बीते शनिवार को लिली के स्टेड पियरे-मौरॉय में फाइनल में था। उन्होंने पहले ही पीएसजी छोड़ने का ऐलान कर दिया था, लेकिन वह किस टीम में शामिल होंगे, इसे रिवील नहीं किया था। लेकिन अब खिलाड़ी ने बता दिया है कि वह रियल मैड्रिड टीम ज्वाइन करने वाले।


ये भी पढ़ें:-T20 WC 2024: आरोन जोन्स को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं दिया भाव, अब IPL के लिए ठोकी दावेदारी

पीएसजी के लिए कितने गोल किए

किलियन एम्बाप्पे ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पेरिस सेंट-जर्मेन में यह मेरा आखिरी साल होने वाला है। बता दें कि करीब छह साल पहले खिलाड़ी ने एएस मोनाको से पीएसजी में शामिल होने का फैसला किया था। उन्होंने पीएसजी के लिए कुल 305 मुकाबले खेले, जिनमें 255 गोल किए हैं। एमबाप्पे ने इस वीडियो में अपने करोड़ों फैंस को समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा था।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jun 02, 2024 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें