T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप का इंतजार करोड़ों फैंस कर रहे हैं। इसका आगाज 2 जून से होने जा रहा है। भारतीय फैंस भी इसे लेकर एक्साइटेड हैं, लेकिन एक खबर से उन्हें निराशा हो सकती है। दरअसल, भारत समेत कई देशों के फैंस का अमेरिका पहुंच पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है, भले ही आपने मैच के टिकट पर लाखों रुपये खर्च क्यों न कर दिए हों।
कहां फंसा है पेंच?
भारतीय नागरिकों को नए वीजा देने के लिए अमेरिका के पास वक्त नहीं है। चूंकि भारत के सिर्फ 5 शहरों से ही वीजा आवेदन संभव है। यदि आप टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वीजा आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बी-1 और बी-2 टूरिस्ट वीजा लेना होगा।
अमेरिका का वीजा मिलने में 16 महीने लग सकते हैं। अगर कम से कम 6 महीने भी लगे तो भी आप वर्ल्ड कप नहीं देख पाएंगे क्योंकि WC शुरू होने में तीन महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में स्टेडियम में बैठकर लाइव मैच देखने का सपना संजो रहे फैंस को झटका लग सकता है। पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल के लिए भी लगभग यही नियम लागू हैं।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…