Kanya Masik Rashifal 2025: सूर्य और मंगल, दोनों ग्रहों का ही ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है। अगस्त माह में इन दोनों ग्रहों का गोचर हो रहा है। मंगल देव जहां नक्षत्र गोचर करेंगे, वहीं सूर्य का राशि और नक्षत्र परिवर्तन होगा। द्रिक पंचांग के अनुसार, अगस्त में सूर्य और मंगल का गोचर कन्या राशिवालों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। 17 अगस्त 2025 को होने वाले सूर्य गोचर के प्रभाव से कन्या राशिवालों की आर्थिक स्थिति में कमजोरी आएगी और तनाव बढ़ेगा। इसके अलावा सेहत और खर्चों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। जबकि मंगल गोचर के कारण सेहत प्रभावित होगी।
इस दौरान खासतोर पर वो लोग अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहें, जिन्हें शुगर व ब्लड प्रेशर की समस्या है। यदि आप जानना चाहते हैं कि अन्य 7 ग्रहों का अगस्त माह में कन्या राशिवालों के जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ेगा तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: सूर्य गोचर से 3 राशियों की लव लाइफ में बढ़ेंगी खुशियां, 1 का टूटेगा दिल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।